Redmi 7 को भारत में MIUI अपडेट मिलने की खबर है और यह फरवरी 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से साथ आया है। इस लेटेस्ट अपडेट का फर्मवेयर अपडेट वर्ज़न MIUI 11.0.5.0.PFLINXm है। इस अपडेट का साइज़ 608 एमबी है। भारतीय यूज़र्स इस अपडेट को मैनुअली सेटिंग्स और सिस्टम अपडेट में जाकर चेक कर सकते हैं। यह अपडेट MIUI ऐप वॉल्ट में नया म्यूज़िक कार्ड भी लेकर आया है। Redmi 7 यूज़र्स द्वारा साझा किए स्क्रीनशॉट्स से प्रतीत होता है कि चेंजलॉग बहुत ही छोटा है।
यूज़र्स की मानें तो
Redmi 7 के लिए यह अपडेट ओवर-द-एयर रोलआउट किया गया है। यह अपडेट फरवरी 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच लेकर आया है। ऐसे में हम हर रेडमी 7 यूज़र्स को अपडेट का नोटिफिकेशन मिलते ही उसे इंस्टॉल करने का सलाह देंगे। अगर आपको अब तक नोटिफिकेशन नहीं मिला है, तो आप इसे सेटिंग्स में जाकर मैनुअली चेक कर सकते हैं। यूज़र्स ने मी फोरम पर स्क्रीनशॉट्स साझा किए हैं और जानकारी दी कि उन्हें उनके रेडमी 7 फोन में अपडेट मिल गई है। इस अपडेट का वर्ज़न नंबर है MIUI 11.0.5.0.PFLINXM।
इस अपडेट का साइज़ बड़ा नहीं है, फिर भी यूज़र्स को सलाह है कि रेडमी 7 अपडेट को अच्छे वाई-फाई कनेक्शन और फोन को चार्ज करने के दौरान इंस्टॉल करें। Xiaomi की ओर से कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। ऐसे में हमने उन्हें संपर्क किया है।
याद दिला दें कि रेडमी 7 पिछले साल अप्रैल महीने में लॉन्च हुआ था। उस वक्त फोन के 2 जीबी + 16 जीबी वर्ज़न की कीमत 7,999 रुपये थी। वहीं, 3 जीबी + 32 जीबी वर्ज़न की कीमत 8,999 रुपये थी। हालांकि, अभी फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 7,499 रुपये है और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 7,999 रुपये हैं। कलर ऑप्शन की बात करें तो रेडमी 7 आपको इक्लिप्स ब्लैक, कॉमेट ब्लू और लूनर रेड कलर में मिलेगा।