माइक्रोसॉफ्ट के फ्लैगशिप स्मार्टफोन लूमिया 950 और लूमिया 950 एक्सएल की बिक्री इस महीने की अंत में शुरू हो जाएगी। कई मीडिया रिपोर्ट दावा किया गया है कि कंपनी अपने नए फ्लैगशिप हैंडसेट को अमेरिका में 20 नवंबर को लॉन्च करेगी।
लूमिया 950 हैंडसेट अमेरिका में AT&T टेलीकॉम नेटवर्क द्वारा बेचा जाएगा। इसकी
बिक्री 20 नवंबर से शुरू होगी। Verge ने बताया है कि माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल के अनलॉक़्ड वर्ज़न की बिक्री कंपनी के रिटेल स्टोर पर इसी तारीख से शुरू होगी।
रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि ये हैंडेसट विंडोज 10 मोबाइल बिल्ड 10586 से लैस होंगे। यह अजीब बात है क्योंकि विंडोज 10 मोबाइल अभी भी बीटा टेस्टिंग फेज में है। ऐसे में ऑपरेटिंग सिस्टम में बग और खामियां होने की संभावना ज्यादा है। इसके अलावा यह भी स्पष्ट नहीं है कि विंडोज हैलो फ़ीचर इस बिल्ड के साथ आएगा या नहीं। आपको बता दें कि विंडोज हैलो एक बायोमैट्रिक सिस्टम है, यह चेहरे को पहचान कर डिवाइस को अनलॉक कर देगा।
वहीं, माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला ने मुंबई में आयोजित एक इवेंट में बताया था कि इन हैंडसेट को भारत में दिसंबर तक लॉन्च कर दिया जाएगा। भारत में इन हैंडसेट की कीमतों को लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है।
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 में 5.2 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 564 पीपीआई। यह 1.8 गीगाहर्ट्ज़ हेक्सा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट और 3 जीबी रैम के साथ आएगा। स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है।
अब बात
माइक्रोसॉफ्ट लूमिया 950 एक्सएल डुअल सिम की। इसमें 5.7 इंच का क्यूएचडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी है 518 पीपीआई। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 3 जीबी का रैम। हैंडसेट 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (200 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
दोनों ही स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, ओआईएस और एफ/1.9 एपरचर वाले लैंस से लैस हैं। इसके अलावा फ्रंट कैमरे 5 मेगापिक्सल के हैं। रियर कैमरे के साथ ट्रिपल-एलईडी आरजीबी फ्लैश मॉड्यूल दिए गए हैं और दोनों ही हैंडसेट में एक अलग कैमरा बटन भी मौजूद रहेगा। यह पहले लूमिया हैंडसेट हैं जो नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 मोबाइल पर चलेंगे। दोनों ही हैंडसेट 'लिक्विड कूल्ड' हैं, हालांकि माइक्रोसॉफ्ट ने फिलहाल इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट (यूएसबी 3.1) मौजूद हैं। कंपनी का दावा है कि डिवाइस में इनबिल्ट फास्ट चार्जिंग मोड मौजूद हैं जिसकी मदद से मात्र 30 मिनट में फोन की बैटरी 50 फीसदी चार्ज हो जाएगी। दोनों ही फोन रीमूवेबल बैटरी और बिल्ट-इन वायरलेस चार्जिंग के साथ आएंगे।