Lumia 950 और Lumia 950 XL अक्टूबर में हो सकते हैं लॉन्चः रिपोर्ट

Microsoft के दो हाइएंड लूमिया हैंडसेट Lumia 950 और Lumia 950 XL के लॉन्च को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के इन दोनों ही हैंडसेट को सितंबर महीने के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च करेगी।

Lumia 950 और Lumia 950 XL अक्टूबर में हो सकते हैं लॉन्चः रिपोर्ट
विज्ञापन
माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के दो हाइएंड लूमिया हैंडसेट लूमिया 950 (Lumia 950) और लूमिया 950 एक्सएल (Lumia 950 XL) के लॉन्च को लेकर कई महीनों से कयास लगाए जा रहे हैं। ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि कंपनी प्रीमियम सेगमेंट के इन दोनों ही हैंडसेट को सितंबर महीने के अंत या फिर अक्टूबर की शुरुआत में लॉन्च करेगी। आपको बता दें कि Lumia 950 को टॉकमैन (Talkman) और Lumia 950 XLको सिटीमैन (Cityman) कोडनेम से भी जाना जाता है।

Windows Central के डेनियल रूबीनो की रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft अपने Lumia 950 और Lumia 950 XL स्मार्टफोन को न्यूयॉर्क के एक इवेंट में लॉन्च करेगी। वैसे पुरानी रिपोर्ट में कहा गया था कि दोनों ही स्मार्टफोन को सितंबर में होने वाले कंपनी के IFA इवेंट में पेश किया जाएगा। कंपनी इस इवेंट में कई किस्म के डिवाइस पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि कंपनी इन दोनों हैंडसेट के लिए अलग इवेंट का आयोजन करके IFA जैसे बड़े इवेंट की चकाचौंध से बचना चाहती है। Microsoft को डर है कि अन्य डिवाइस के लॉन्च की उत्सुकता के बीच कहीं ये दोनों प्रीमियम स्मार्टफोन सुर्खियों में ना आ पाएं।

इस रिपोर्ट में कुछ और Lumia स्मार्टफोन का जिक्र है जिनकी टेस्टिंग हो रही है। इसके मुताबिक, कंपनी लूमिया 850 (Lumia 850) और लूमिया 650 (Lumia 650) की टेस्टिंग कर रही है।

हाल की कई लीक रिपोर्ट में यह कहा गया है कि Lumia 950 और Lumia 950 XL में बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन होगा। इसके लिए हैंडसेट इंफ्रारेड आइरिस स्कैनर मौजूद रहेगा।  

Microsoft Lumia 950 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो हैंडसेट में 5.2 इंच के QHD Oled डिस्प्ले, 64-bit hexa-core Qualcomm Snapdragon 808 प्रोसेसर और 3GB के रैम (RAM) होने का दावा किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, डिवाइस में 20 मेगापिक्सल का प्योरव्यू रियर कैमरा, 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल फ्रंट फेसिंग कैमरा, 32GB की इनबिल्ट स्टोरेज (माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट मौजूद) और 3000mAh की रीमूवेबल बैटरी है।

Microsoft Lumia 950 XL के बारे में दावा किया गया है कि इसमें 5.7 इंच का डिस्प्ले होगा। डिवाइस में 64-bit octa-core Snapdragon 810 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। रियर कैमरे के लिए ट्रिपल एलईडी फ्लैश मौजूद होंगे और इसमें 3300mAh की रीमूवेबल बैटरी होगी।

वैसे कोरिया की एक रिपोर्ट ने Lumia 950 और Lumia 950 XL हैंडसेट के अक्टूबर में लॉन्च होने पर सहमति नहीं जताई है। सूत्रों के हवाले से इस रिपोर्ट में कहा गया है कि Microsoft सितंबर महीने की शुरुआत में अपने IFA इवेंट इन दोनों हैंडसेट को लॉन्च करेगी।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
केतन प्रताप Ketan Pratap is the editor at Gadgets 360 - with over 12 years of experience covering the technology domain. With a breadth and depth of knowledge in the field, he's ...और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

विज्ञापन

Advertisement

#ताज़ा ख़बरें
  1. मंगल पर 'मकड़ियों की फौज'! यूरोपियन स्पेस एजेंसी (ESA) ने किया फोटो का खुलासा
  2. मारूति सुजुकी ने हासिल किया 3,878 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड प्रॉफिट, SUV की जोरदार डिमांड
  3. MI Vs DC Live: मुंबई इंडियंस Vs दिल्ली कैपिटल्स का IPL मैच कुछ देर में, ऐसे देखें फ्री!
  4. Samsung Galaxy S24 FE मॉडल नम्बर के साथ हुआ स्पॉट, लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
  5. Redmi Note 13 Pro+ 5G वर्ल्ड चैम्पियंस एडिशन अगले सप्ताह होगा भारत में लॉन्च
  6. Google Pixel 8a का ऑफिशियल प्रोमो वीडियो लीक, AI फीचर्स का खुलासा
  7. 30 हजार कर्मचारियों को 'वर्क फ्रॉम होम' देकर यह कंपनी बन रही मिसाल
  8. itel T11 Pro TWS Earbuds भारत में लॉन्च, कीमत 1300 से कम और बैटरी चलेगी 42 घंटे तक
  9. Kia की Sonet की बिक्री 4 वर्ष से कम में 4 लाख यूनिट्स से ज्यादा
  10. Samsung के Galaxy Unpacked इवेंट में फोल्डेबल स्मार्टफोन्स, Galaxy Ring हो सकते हैं लॉन्च
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »