माइक्रोमैक्स ने अपनी सेल्फी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन सेल्फी 3 पेश कर दिया है। माइक्रोमैक्स सेल्फी 3 स्मार्टफोन की कीमत 11,999 रुपये है। और यह स्मार्टफोन शुक्रवार से देशभर के रिटेल स्टोर में खरीदने के लिए उपलब्ध है। माइक्रोमैक्स सेल्फी 3 की ख़ासियत है इसमें दिया गया 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा। फोन को ब्लैक और ब्लू कलर में उपलब्ध कराया गया है।
माइक्रोमैक्स सेल्फी 3 में 5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल्स) आईपीएस 2.5डी कर्व्ड स्क्रीन है। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम है। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जो पोर्ट्रेट मोड, एचडीआर मोड और नाइट मोड से लैस है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में सेल्फी फ्लैश के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट सेंसर दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फ्रंट कैमरे से शानदार क्वालिटी की तस्वीरें ली जा सकती हैं। फोन के रियर में एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है।
माइक्रोमैक्स सेल्फी 3 एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैटरी से 250 घंटे तक का टॉक टाइम, 11 घंटे तक का स्टैंडबाय और 22 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0, एफएम रेडियो और हेडफोन जैक जैसे फ़ीचर हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।