देश की दूसरी सबसे बड़ी हैंडसेट कंपनी माइक्रोमैक्स अगले पांच साल में विनिर्माण और नई उत्पादन लाइनों पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी के सह संस्थापक राजेश अग्रवाल ने यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में कंपनी की आमदनी 15,000 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद है। बीते वित्त वर्ष में कंपनी का राजस्व 12,000 करोड़ रुपये रहा था।
अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम देश में बैटरी और चार्जर जैसी एक्सेसरीज के विनिर्माण की योजना बना रहे हैं। हम अगले पांच से छह साल में पूर्ण विनिर्माण गतिविधियों पर 2,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।
तेलंगाना राज्य की राजधानी हैदराबाद में माइक्रोमैक्स के नए विनिर्माण प्लांट का उद्घाटन राज्य के आईटी मंत्री के टी रमा राव द्वारा किया गया।
माइक्रोमैक्स का यह यूनिट 19 एक्कड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां पर मोबाइल हैंडसेट, एलईडी टीवी और एलईडी लाइट बनाने का काम होगा।
इस मोबाइल निर्माता कंपनी का एक प्लांट राजस्थान में भी है। कंपनी ने बताया कि वह हर साल औसतन 220 मिलियन यूनिट बेचेगी। इस ब्रांड की भारतीय फोन मार्केट में हिस्सेदारी 14 फीसदी है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।