Micromax In सीरीज़ होगी MediaTek Helio G35 और G85 प्रोसेसर से लैस
Micromax In सीरीज़ होगी MediaTek Helio G35 और G85 प्रोसेसर से लैस
सीरीज़ में एक से ज्यादा डिवाइस लॉन्च होंगे और इस बात की पुष्टि भी लेटेस्ट टीज़र से होती है। टीज़र में डिवाइसों के नाम का तो पता नहीं चलता है, लेकिन इसमें शामिल प्रोसेसर की जानकारी मिलती है।
Micromax In सीरीज़ के स्मार्टफोन 7,000 से लेकर 15,000 रुपये के बीच लॉन्च होंगे
ख़ास बातें
Micromax In सीरीज़ 3 नवंबर को लॉन्च होने जा रही है
इस सीरीज़ में एक से ज्यादा स्मार्टफोन शामिल होंगे
7,000 रुपये से 15,000 रुपये के बीच लॉन्च होंगे स्मार्टफोन
विज्ञापन
Micromax की वापसी In Series के साथ 3 नवंबर को होने वाली है। कंपनी इस सीरीज़ के तहत कई स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना बना रही है और अब लॉन्च से एक हफ्ते पहले कंपनी ने इस सीरीज़ को टीज़ करना शुरू कर दिया है। सीरीज़ में एक से ज्यादा डिवाइस लॉन्च होंगे और इस बात की पुष्टि भी लेटेस्ट टीज़र से होती है। टीज़र में डिवाइसों के नाम का तो पता नहीं चलता है, लेकिन इसमें शामिल प्रोसेसर की जानकारी मिलती है। यूं तो अफवाह है कि सीरीज़ में शामिल एक स्मार्टफोन IN 1a के नाम से लॉन्च होगा। हालांकि इसकी पुष्टि कंपनी की ओर से नहीं हुई है। फोन हाल ही में गीकबेंच पर भी लिस्ट हुआ था, जहां इस स्मार्टफोन को MediaTek Helio G35 चिपसेट के साथ लिस्ट किया था।
India is gearing up to game on with the ultimate performance. And we have the perfect processor for that. Share the screenshot to tell us which one you think it is. #INMobiles unveiling on 3rd Nov, 12 noon.#MicromaxIsBack#INForIndiapic.twitter.com/g4EoKHN7Pr
Micromax ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ट्वीट पोस्ट किया है, जिसमें बेहद छोटा वीडिया साझा किया है। यह वीडियो फोन के चिपसेट के अलावा कोई जानकारी नहीं देता है। इससे पता चलता है आगामी In सीरीज़ में शामिल स्मार्टफोन MediaTek Helio G35 और Helio G85 चिपसेट से लैस आएंगे। अभी तक कंपनी द्वारा फोन के नाम घोषित नहीं किए गए हैं, लेकिन पिछले कुछ समय से अफवाह हैं कि आगामी सीरीज़ के स्मार्टफोन Micromax In 1 और In 1a के नाम से लॉन्च होंगे। कंपनी के सीईओ राहुल शर्मा एक इंटरव्यू में कह चुके हैं कि सीरीज़ में शामिल फोन्स की कीमत 7,000 से लेकर 15,000 रुपये के बीच होगी। ऐसा हो सकता है कि कंपनी किफायती कीमत वाले स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 और मिड-रेंज स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलिय जी85 चिपसेट दे।
याद दिला दें कि माइक्रोमैक्स ने हाल ही में एक वीडियो टीज़र जारी किया था, जिसमें इस सीरीज़ के 3 नवंबर को लॉन्च होने की पुष्टि की गई थी। इस वीडियो में कंपनी ने 'Aao Karein Cheeni Kum' (आओ करें चीनी कम) टैगलाइन को दिखाया था, जो साफ तौर पर चीनी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर कसा गया तंग है। कंपनी कहीं न कहीं भारत-चीन सीमा विवाद के चलते भारतीय स्मार्टफोन मार्केट पर कब्ज़ा कर चुकी चीनी कंपनियों को टार्गेट कर रही है। इस वीडियो में लॉन्च का समय 12 बजे बताया गया था, हालांकि, इसकी जानकारी नहीं है कि लॉन्च वर्चुअल इवेंट के जरिए लाइवस्ट्रीम होगा या नहीं।
🇮🇳 Micromax IN 1A 😍 is The Name Of Upcoming Micromax Device Which is Already Available On Geekbench Database. Micromax in 1A Specifications. •Mediatek Helio P35 •Android 10 •4GB Ram https://t.co/OBuih9ZHPrpic.twitter.com/BITxS7QiIe
एक टिप्सटर अभीषेक यादव ने कुछ हफ्तों पहले माइक्रोमैक्स के एक स्मार्टफोन की गीकबेंच लिस्टिंग साझा की थी, जिसमें फोन का नाम Micromax In 1a दिखाया गया था। लिस्टिंग से पता चला था कि फोन में MediaTek Helio G35 चिपसेट शामिल होगा और यह 4 जीबी रैम से लैस आएगा। इसके अलावा इसमें फोन को Android 10 के साथ लिस्ट किया गया था। कंपनी के सीईओ के अनुसार, फोन स्टॉक एंड्रॉयड अनुभव देगा। यह देखना बाकी है कि यह पूरी तरह से स्टॉक होगा या स्टॉक अनुभव देने वाली कंपनी की कोई कस्टम स्किन।
नितेश पपनोईनितेश को ईमेल करें
Nitesh has almost seven years of experience in news writing and reviewing tech products like smartphones, headphones, and smartwatches. At Gadgets 360, he is covering all ...और भी