Micromax In note 1 Pro स्मार्टफोन जल्द ही IN सीरीज़ के लेटेस्ट स्मार्टफोन के रूप में पेश किया जा सकता है, जिसकी जानकारी गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए सामने आई है। यह फोन मौजूदा Micromax In note 1 स्मार्टफोन का सक्सेसर होगा, जिसे पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था। कथिक गीकबेंच लिस्टिंग के जरिए आगामी स्मार्टफोन से जुड़ी कई अहम जानकारियां सामने आई है, जिसमें फोन के मॉडल नंबर से लेकर फोन के प्रोसेसर तक की जानकारी शामिल है। बता दें, माइक्रोमैक्स इन नोट 1 स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर से लैस था। वहीं, लेटेस्ट स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो जी90 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है।
Mysmartprice की लेटेस्ट
रिपोर्ट की मानें, तो लेटेस्ट गीकबेंच लिस्टिंग से कंफर्म होता है कि Micromax के आगामी स्मार्टफोन का नाम Micromax In Note 1 Pro होगा। लिस्टिंग में फोन का मॉडल नंबर E7748_64 के साथ लिस्ट है। कथित गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, फोन मीडियाटेक हीलियो जी90 प्रोसेसर से लैस होगा। वहीं, यह फोन 4 जीबी रैम से लैस होगा। गीकबेंच साइट पर फोन का सिंगल-कोर स्कोर 519 प्वाइंट्स हैं, जबकि मल्टी-कोर स्कोर 1673 प्लाइंट्स हैं।
कथित गीकबेंच लिस्टिंग से अंदाजा लगया जा सकता है कि यह फोन जल्द ही लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि यह फोन मौजूदा
Micromax In Note 1 की तुलना में अपग्रेड फीचर्स से लैस होगा। बात यदि माइक्रोमैक्स अन नोट 1 के
फीचर्स की करें, तो वो कुछ इस प्रकार हैं-
Micromax In Note 1 specifications
डुअल-सिम माइक्रोमैक्स इन नोट 1 एंड्रॉयड 10 पर चलता है। इसमें 6.67 इंच का फुल-एचडी+ डिस्प्ले और होल-पंच डिज़ाइन है। फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी85 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है। यहां 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा वाइड-एंगल लेंस से लैस है। इसके अलावा 2 मेगापिक्सल के दो सेंसर्स दिए गए हैं। एक मैक्रो शॉट और दूसरा डेप्थ कैप्चर करने के लिए। कैमरा सेटअप के साथ एलईडी फ्लैश मौज़ूद है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Micromax In Note 1 स्मार्टफोन 16 मेगापिक्सल के कैमरा सेंसर से लैस है। सेल्फी कैमरा सेंसर आम फोटो और वीडियो के अलावा जिफ शूट करने में भी सक्षम है।
माइक्रोमैक्स इन नोट 1 की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी तक जाती है। इसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाना संभव है। कनेक्टिविटी फीचर्स में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। फोन में पिछले हिस्से पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद है। इसके अलावा हैंडसेट में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।