माइक्रोमैक्स ने अपना एक और मिड-रेंज स्मार्टफोन बाज़ार में उतारा है। 4जी एलटीई की क्षमता वाला कैनवस नाइट्रो 4जी स्मार्टफोन 10,999 रुपये में मिलेगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 4जी एक डुअल-सिम डिवाइस है। यह
एंड्रॉयड 5.0.2 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। हैंडसेट में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है जिसपर ओलियोफोबिक कोटिंग प्रोटेक्शन मौजूद है। डिवाइस में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 415 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 2जीबी का रैम होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 16जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32जीबी तक) के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
कैनवस नाइट्रो 4जी में डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर ऑटोफोकस कैमरा है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी। डिवाइस को पावर देने के लिए इसमें 2500एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन को दिनभर चलाने के लिए काफी है। 4जी एलटीई के अलावा डिवाइस में ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 ऑडियो जैक कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
लॉन्च के मौके पर माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने कहा, “भारत 4जी क्रांति के मुहाने पर खड़ा है। उम्मीद है कि कंज्यूमर 3जी को छोड़कर जल्द ही 4जी एलटीई का इस्तेमाल करना शुरू कर देंगे। कैनवस नाइट्रो 4जी के लॉन्च के साथ हम टेक्नोलॉजी, शानदार फीचर और 4जी एक्सपीरियंस को ज्यादा से ज्यादा कंज्यूमर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं।”
बजट स्मार्टफोन मार्केट को लेकर माइक्रोमैक्स की रणनीति का अनुमान इस बात से लगाया जा सकता है कि कंपनी 2014 से लेकर अब तक 35 अलग-अलग मॉडल के स्मार्टफोन मार्केट में उतार चुकी है।