माइक्रोमैक्स ने कैनवस मेगा (ई353) और कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) स्मार्टफोन क्रमशः 7,999 और 10,999 रुपये में लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करके सूचित किया कि माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा (ई353)
मार्केट में उपलब्ध है। हालांकि, कैनवस मेगा 4जी की उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
गौरतलब है कि कैनवस मेगा को पिछले महीने कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया था। इसके बाद इसे एक थर्ड-पार्टी ऑनलाइन रिटेलर की साइट पर
लिस्ट किया गया था। माइक्रोमैक्स की कोशिश इन दोनों हैंडसेट के जरिए युवा उपभोक्ताओं को लुभाने की है। दावा किया गया है कि ये डिवाइस कंपनी के फ्लैगशिप सेगमेंट को मजबूती प्रदान करेंगे।
अब बात स्पेसिफिकेशन की।
माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा (ई353) एक डुअल-सिम डिवाइस है जो आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 1 जीबी का रैम दिया गया है। इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है, जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी की बात की जाए तो कैनवस मेगा 3जी, जीपीआरएस/ एज, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फ़ीचर से लैस है। स्मार्टफोन में 2820 एमएएच की बैटरी है। कंपनी के मुताबिक, यह 10 घंटे का टॉक टाइम और 600 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देगी। हैंडसेट का डाइमेंशन 154x78.7x8.9 मिलीमीटर है और इसे ब्लैक कलर वेरिएंट में लिस्ट किया गया है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, मेगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर के साथ आएगा।
माइक्रोमैक्स कैनवस मेगा 4जी (क्यू417) में 5.5 इंच का एचडी (720X1280 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। यह डुअल-सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
नाम से ही साफ है, यह स्मार्टफोन 4जी को सपोर्ट करता है। 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735 प्रोसेसर से लैस इस स्मार्टफोन में कैनवस मेगा 4जी में 3 जीबी का रैम मौजूद होगा। कैनवस मेगा (ई353) की तरह कैनवस मेगा 4जी में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है और साथ में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी।
कैनवस मेगा 4जी की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी के अलावा 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, माइक्रो-यूएसबी और ए-जीपीएस शामिल हैं। यह स्मार्टफोन 2500 एमएएच की बैटरी से लैस होगा।