माइक्रोमैक्स ने अपनी इनफिनिटी सीरीज़ का नया स्मार्टफोन कैनवस इनफिनिटी प्रो लॉन्च कर दिया है। कैनवस इनफिनिटी प्रो में पतले किनारे वाला डिस्प्ले है। इस स्मार्टफोन में दो रियर कैमरे हैं।
Micromax Canvas Infinity Pro की कीमत 13,999 रुपये है। माइक्रोमैक्स का नया हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर 6 दिसंबर से उपलब्ध होगा। कंपनी ने
अगस्त में
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी लॉन्च किया था जिसकी कीमत 9,999 रुपये थी।
माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में एक 5.7 इंच (720 1440) रिज़ॉल्यूशन वाला एचडी स्क्रीन है, जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। रैम 4 जीबी है। स्मार्टफोन में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है।
Micromax Canvas Infinity Pro में एक डुअल सेल्फी कैमरा सेटअप दिया गया है, जो 20 मेगापिक्सल प्राइमरी और 8 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है। फोन में 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। कैमरा पोर्ट्रेट मोड, फेस ब्यूटी मोड, ऑटो सीन डिटेक्शन, सुपर पिक्सल, पैनोरमा और टेल एल्बम जैसे मोड सपोर्ट करता है। कंपनी का दावा है कि कम रोशनी में कैमरे से बेहतर क्वालिटी वाली तस्वीरें आती है।
कैनवस इनफिनिटी प्रो को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी है। जिससे 420 घंटे तक का स्टैंडबाय, 22 घंटे तक का म्यूज़िक प्लेबैक और 6 घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कंपनी ने रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है जिसे लेकर दावा है कि यह 0.2 सेकेंड में फोन को अनलॉक कर सकता है। इसके साथ ही यूज़र स्क्रीन पर तीन उंगिलियों को स्वैप कर 10 पेज जितना लंबा स्क्रीनशॉट ले सकते हैं। कनेक्ट्विटी के लिए माइक्रोमैक्स कैनवस इनफिनिटी प्रो में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी ओटीजी समेत सभी स्टैंडर्ड फ़ीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन में कंपास, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और जायरोस्कोप दिए गए हैं।