कैनवस ब्लेज़ 4जी+ स्मार्टफोन
पेश करने के चंद दिनों बाद ही माइक्रोमैक्स के नए हैंडसेट कैनवस अमेज़ क्यू395 को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह हैंडसेट एक ई-कॉमर्स वेबसाइट पर 7,999 रुपये में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ (क्यू395) में 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसके ऊपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मौजूद है। हैंडसेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6580 प्रोसेसर के साथ मौजूद है 2 जीबी का रैम। ग्राफिक्स के लिए माली 400 एमपी2 जीपीयू दिया गया है।
इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया है। यह एक डुअल-सिम डिवाइस है जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा।
8 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने वाले माइक्रोमैक्स कैनवस अमेज़ में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। कैनवस अमेज़ में 3जी, वाई-फाई, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ और माइक्रो-यूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 2000 एमएएच की बैटरी।