देश की अग्रणी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपना नया बजट 3जी हैंडसेट बोल्ट क्यू339 लॉन्च किया है।
माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू339 स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर 3,499 रुपये में उपलब्ध है। हैंडसेट को फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर
लिस्ट भी कर दिया गया है।
फ्लिपकार्ट के अलावा इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने वोडाफोन के साथ भी समझौता किया है। बोल्ट क्यू339 के साथ यूज़र को 500 एमबी का 3जी डेटा 2 महीने के लिए मुफ्त मिलेगा। कंपनी बोल्ट सीरीज के इस लेटेस्ट हैंडसेट के जरिए 3जी फोन यूज़र को लुभाने की कोशिश कर रही है।
हैंडसेट में 4.5 इंच का एफडबल्यूवीजीए डिस्प्ले है। माइक्रोमैक्स बोल्ट क्यू339 स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी का रैम होगा। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी है जिसमें से सिर्फ 2.5 जीबी स्टोरेज का इस्तेमाल यूज़र कर पाएंगे। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट भी मौजूद है। इस डिवाइस में 5 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
स्मार्टफोन डुअल सिम सपोर्ट के साथ आता है और यह एंड्रॉयड 4.4.2 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। 3जी के अलावा डिवाइस में वाई-फाई और ब्लूटूथ जैसे अन्य स्टेंडर्ड कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
स्मार्टफोन में 1650 एमएएच की बैटरी है। आधिकारिक लिस्टिंग के मुताबिक, बैटरी 5.5 घंटे का टॉक टाइम और 280 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगी। बोल्ट क्यू339 का डाइमेंशन 123x63.8x9.7 मिलीमीटर है और यह ब्लैक कलर में उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स के सीईओ विनीत तनेजा ने लॉन्च के मौके पर कहा, ''त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए क्यू339 हैंडसेट को लॉन्च किया गया है। यह एक बजट डिवाइस है। मार्केट में शायद ही कोई 4.5 इंच डिस्प्ले और 3जी क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस डिवाइस इस कीमत में मिले। यह ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा।"