Xiaomi Mi Max 3 की तस्वीरें लॉन्च से पहले सार्वजनिक

Xiaomi Mi Max 3 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने में बहुत वक्त बाकी नहीं है। इस बीच कंपनी भी फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर दिन नए टीज़र ज़ारी कर रही है।

विज्ञापन
तसनीम अकोलावाला, अपडेटेड: 18 जुलाई 2018 11:57 IST
ख़ास बातें
  • Xiaomi Mi Mix 3 को 19 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा
  • मी मैक्स 3 फोन शाओमी मी मैक्स 2 का अपग्रेड है
  • Xiaomi Mi Max 3 में होगी 5500 एमएएच की बैटरी
Xiaomi Mi Max 3 को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किए जाने में बहुत वक्त बाकी नहीं है। इस बीच कंपनी भी फोन के पक्ष में माहौल बनाने के लिए हर दिन नए टीज़र ज़ारी कर रही है। देखा जाए तो इस हैंडसेट के बारे में अब बताने को कुछ नया नहीं रह गया है, क्योंकि यह बीते दो महीनों से सुर्खियों का हिस्सा रहा है। अब Xiaomi के संस्थापक बिन लिन ने शाओमी मी मैक्स 3 स्मार्टफोन का आधिकारिक रेंडर सार्वजनिक कर दिया है। उन्होंने Xiaomi Mi Max 3 डिवाइस की कई तस्वीरें इंटरनेट पर पोस्ट की हैं। इनमें हैंडसेट का हर हिस्सा नज़र आ रहा है। इसके अलावा फोन के कलर वेरिएंट का भी खुलासा हो गया है। बता दें कि ग्राफिक्स से बनी तस्वीर को रेंडर कहा जाता है।

बिन लिन ने अपने वीबो पेज पर इन रेंडर को सार्वजनिक किया है। उन्होंने जानकारी दी है कि Xiaomi Mi Max 3 में 6.9 इंच की स्क्रीन और 5500 एमएएच की बैटरी होगी। उन्होंने जोर देकर कहा है कि बड़े डिस्प्ले से लैस होने के बावजूद यह फोन हाथों में असहज नहीं लगता है। ऐसा हर किनारे पर पतले बेज़ल के कारण संभव हो सका है। रेंडर से यह भी खुलासा हुआ है कि Xiaomi Mi Max 3 में कोई डिस्प्ले नॉच नहीं है। टॉप और निचले हिस्से पर बेज़ल बेहद ही पतले हैं। स्मार्टफोन मेटल यूनीबॉडी वाला लगता है और रियर कैमरा सेटअप वर्टिकल पोज़ीशन में है। फिंगरप्रिंट स्कैनर को भी पिछले हिस्से पर जगह मिली है। डिवाइस बेहद ही पतला है। 3.5 एमएम ऑडियो जैक टॉप पर है जबकि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और स्पीकर निचले हिस्से में हैं। तस्वीरों में मी मैक्स 3 के दायें किनारे पर पावर और वॉल्यूम बटन नज़र आ रहे हैं। ऐसा लगता है कि यह फोन ब्लू, ब्लैक और गोल्ड रंग में आएगा।

Xiaomi Mi Mix 3 को 19 जुलाई को भारतीय समयानुसार शाम 5 बजे लॉन्च किया जाएगा। यह हैंडसेट बीते साल के 6.44 इंच डिस्प्ले और 5300 एमएएच की बैटरी के साथ आने वाले फोन शाओमी मी मैक्स 2 का अपग्रेड है।
 
बीते महीने TEENA पर शाओमी मी मैक्स 3 के तीन मॉडल लिस्ट किए गए थे। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह फोन एंड्रॉयड 8.1 ओरियो और 6.9 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) डिस्प्ले के साथ आएगा जो 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला होगा। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है। वैसे दावे स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर को लेकर भी किए जा चुके हैं। रैम और स्टोरेज पर आधारित तीन विकल्प होंगे- 3 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज, 4 जीबी रैम/64 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज। इसके अलावा सभी वेरिएंट में स्टोरेज बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट मौजूद रहेगा। फोन के एक वेरिएंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा, जबकि बाकी मॉडल 8 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे से लैस होंगे।
 
मुख्य स्पेसिफिकेशन

डिस्प्ले

6.90 इंच

प्रोसेसर

स्नैपड्रैगन 636

फ्रंट कैमरा

8-मेगापिक्सल

रियर कैमरा

12-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल

रैम

4 जीबी

स्टोरेज

64 जीबी

बैटरी क्षमता

5500 एमएएच

ओएस

एंड्रॉ़यड 8.1 Oreo

रिज़ॉल्यूशन

1080x2160 पिक्सल
 
ख़बरें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi
Advertisement
Popular Brands
#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. Samsung के 200 मेगापिक्सल कैमरा वाले फोल्डेबल फोन पर बंपर डिस्काउंट
  2. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
#ताज़ा ख़बरें
  1. Huawei के नए ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Mate XTs में मिलेंगे चार कलर्स के ऑप्शन, अगले महीने होगा लॉन्च
  2. भारत में टैबलेट मार्केट 30 प्रतिशत से ज्यादा घटा, Samsung का पहला स्थान बरकरार
  3. ऑनलाइन मनी गेमिंग पर सरकार के बैन को मिली पहली कानूनी चुनौती
  4. Amazfit Balance 2 स्मार्टवॉच के साथ भारत में लॉन्च हुआ बिना डिस्प्ले वाला फिटनेट ट्रैकर Helio Strap, जानें कीमत
  5. BSNL यूजर्स के लिए 25 OTT प्लेटफॉर्म्स और 450 लाइव चैनल्स, वो भी Rs 151 में, लॉन्च हुआ नया BiTV पैक
  6. 150W साउंड के साथ जमा देगा पार्टी का माहौल! लॉन्च हुआ Portronics Nebula X स्पीकर, जानें कीमत
  7. Oppo Find X9 में मिल सकती है 7,025mAh की बैटरी, 50 मेगापिक्सल की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट
  8. Samsung Galaxy Unpacked इवेंट 4 सितंबर को, कैसे देखें लाइव स्ट्रीम, ये फोन होगा लॉन्च
  9. Realme 15T में मिल सकता है 6.57 इंच AMOLED डिस्प्ले, जल्द होगा लॉन्च
  10. ATM और UPI से निकाल सकेंगे PF, आ रहा है EPFO 3.0, यहां जानिए 5 बड़े बदलाव
Download Our Apps
Available in Hindi
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.