Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro व Mi 11 Lite 5G फोन Mi Band 6 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro की प्री-सेल सोमवार भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरु हो गई है। यह दोनों फोन खरीद के लिए चीन में 2 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा Mi 11 Lite 5G की सेल इस महीने के बाद शुरू होगी।

Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro व Mi 11 Lite 5G फोन Mi Band 6 के साथ लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Mi 11 Ultra फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है

ख़ास बातें
  • Xiaomi ने चीन में लॉन्च किए हैं यह तीन फोन
  • इस लाइनअप का सबसे प्रीमियम फोन है Mi 11 Ultra
  • Mi Band 6 को 1.56 इंच एमोलेड डिस्प्ले के साथ किया गया है लॉन्च
विज्ञापन
Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro और Mi 11 Lite 5G स्मार्टफोन को Mi 11 सीरीज़ के तहत 29 मार्च सोमवार को चीन में Xiaomi द्वारा लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने फोन के साथ Mi Smart Band 6 को भी लॉन्च किया है। मी 11 सीरीज़ के इन तीन नए फोन के अलावा इसमें Mi 11 भी शामिल है, जो कि चीन में पिछले साल दिसबंर महीने में लॉन्च हुआ था वहीं ग्लोबली इसे पिछले महीने लॉन्च किया गया है। हालांकि, मी 11 सीरीज़ को भारत में लॉन्च करना अभी रहता है, लेकिन बताया जा रहा है कि यह फ्लैगशिप सीरीज़ जल्द ही भारत में भी पेश की जाएगी।
 

Xiaomi Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite 5G: Price, availability

Mi 11 Ultra के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,999 (लगभग 66,400 रुपये) है, जबकि इसके 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,499 (लगभग 72,000 रुपये) है और टॉप-ऑफ-द-लाइन 12 जीबी रैम + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है। यह फोन ब्लैक और व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं, इसके अलावा कंपनी ने एक व्हाइट सिरेमिक स्पेशल एडिशन भी पेश किया है, जिसके 12 जीबी + 512 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 6,999 (लगभग 77,500 रुपये) है।

Mi 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 4,999 ( लगभग 55,400 रुपये) से शुरू होती है, जो कि फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 5,299 (लगभग 58,700 रुपये) है। फोन का 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल भी है, जिसकी कीमत CNY 5,699 (लगभग 63,100 रुपये) है। यह फोन ब्लैक, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में आता है।

Mi 11 Lite 5G की शुरुआती कीमत CNY 2,299 (लगभग 25,500 रुपये) है, जिसमें फोन का 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट आता है। इसके अलावा, फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत CNY 2,599 (लगभग 28,800 रुपये) है। इस फोन में आपको यैलो, मिंट ग्रीन और ट्रफल ब्लैक कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे।

Mi 11 Ultra और Mi 11 Pro की प्री-सेल सोमवार भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरु हो गई है। यह दोनों फोन खरीद के लिए चीन में 2 अप्रैल से उपलब्ध होंगे। इसके अलावा Mi 11 Lite 5G की सेल इस महीने के बाद शुरू होगी।
 

Xiaomi Mi 11 Ultra specifications

डुअल-सिम (नैनो) मी 11 अल्ट्रा फोन Android 11 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.81-इंच का 2K WQHD+ (3,200× 1,440 पिक्सल) ई4 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 551पीपीआई पिक्सल डेंसिटी और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विकटस प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में  HDR10+ और Dolby Vision के साथ DisplayMate की A+ रेटिंग दी गई है। फोन में इसके अलावा 1.1 इंच (126x294 पिक्सल) एमोलेड सेकेंडरी टच डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ऑलवेज़ ऑन मोड व 450 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस दी गई है।

मी 11 अल्ट्रा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 660 जीपीयू, 12GB तक LPDDR5 रैम और 512 UFS 3.1 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट व 10 वॉट रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। मी 11 सीरीज़ का टॉप-ऑफ-द-लाइन फोन IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड से लैस है।

फोटोग्राफी के लिए मी 11 अल्ट्रा फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो कि आयतकार कैमरा मॉड्यूल में स्थित है। इस मॉड्यूल में एक छोटी व मल्टी फंक्शनल सेकेंडरी डिस्प्ले दिया गया है। सेकेंडरी डिस्प्ले का उद्देश्य यूज़र को रियर कैमरे का इस्तेमाल करते हुए सेल्फी लेने के लिए प्रेरित करना है। इसस डिस्प्ले में नोटिफिकेशन, बैटरी लेवल और वैदर अलर्ट जैसी जानकारियां भी प्राप्त होती हैं।

कैमरा सेटअप की बात करें, तो इसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है। इसके साथ दो 48 मेगापिक्सल के Sony IMX586 अल्ट्रा-वाइड-एंगल और टेली-मैक्रो कैमरा सेंसर्स शामिल हैं। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प में 5जी, 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। फोन का डायमेंशन 164.3x74.6X8.8mm और भार 225 ग्राम है।
 

Xiaomi Mi 11 Pro specifications

डुअल-सिम (नैनो) मी 11 प्रो के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन अल्ट्रा वेरिएंट के समान है। प्रमुख अंतर की बात करें, तो इस फोन में आपको सेकेंडरी डिस्प्ले नहीं मिलेगा। मी 11 प्रो में अल्ट्रा वेरिएंट की तरह डिस्प्ले मौजूद है, जिसमें HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। यह फोन भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर से लैस आता है। यह फोन भी IP68 डस्ट एंड वाटर रसिस्टेंस बिल्ड के साथ आता है। इस फोन की बैटरी भी 5,000 एमएएच की है, जिसके साथ 67वॉट वायर्ड के साथ-साथ वायरलेस फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

इस फोन में भी फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50 मेगापिक्सल Samsung GN2 का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 13 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेकेंडरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेली-फोटो कैमरा मौजूज है। इस कैमरा सेटअप में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश मौजूद है। इसके अलावा, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

कनेक्टिविटी विकल्प में मी 11 प्रो फोन मी 11 अल्ट्रा की तरह ही है। फोन में Harman Kardon स्टीरियो स्पीकर और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है।
 

Xiaomi Mi 11 Lite 5G specifications

डुअल-सिम (नैनो) मी 11 लाइट 5जी फोन Android 10 आधारित MIUI 12 पर चलता है और इसमें 6.55 इंच का full-HD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन से लैस है। फोन में HDR10+ और Dolby Vision सपोर्ट मौजूद है। इसके अलावा फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 780 प्रोसेसर से लैस आता है, जिसे Adreno 642 जीपीयू, 8 GB तक रैम और 256 UFS 2.2 स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।

फोटोग्राफी के लिए मी 11 लाअट 5जी फोन में भी ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का मौक्रो कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में भी आपको 20 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

मी 11 लाइट 5जी फोन की बैटरी 4,250 एमएएच की है, जिसके साथ 33वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो मी 11 लाइट  5जी फोन में वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल है। फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।

मी 11 लाइट इस लाइनअप का सबसे पतला व हल्का फोन है, जिसका डायमेंशन 160.53x75.72x6.81mm और भार 159 ग्राम है।
 

Mi Smart Band 6 price, availability, and specifications

मी बैंड 6 में 1.56 इंच (152 x 486 पिक्सल) एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है। Mi Band 5 में 1.1 इंच एमोलेड टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया था। मी बैंड 6 में 326ppi पिक्सल डेंसिटी और 450 निट्स ब्राइटनेस दी गई है। यह बैंड 50 मीटर तक वाटरप्रूफ है। Xiaomi का दावा है कि इस बैंड में 125एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसको लेकर दावा किया गया है कि यह सिंगल चार्ज पर 14 दिनों की बैटरी लाइफ देता है। इस फुल चार्ज होने में 2 घंटे तक का समय लगता है और इसमें ब्लूटूथ 5.0 सपोर्ट मौजूद है।
 
Mi
यह फिटनेस वियरेबल 30 स्पोर्ट्स मॉडल्स को सपोर्ट करेगी और इसमें छह एक्टिविटी को डिटेक्ट करने की क्षमता है जिसमें वॉकिंग, रननिंग, इंडोर ट्रेडमिल और साइकलिंग आदि शामिल है। मी बैंड 6 में 24/7 ब्लड प्रेशर, ब्लड ऑक्सिज़न (SpO2) और हार्ट-रेट मॉनिटरिंग और स्लिप ट्रेकिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

मी बैंड 6 में दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। वनीला वेरिएंट की कीमत CNY 229 (लगभग 2,500 रुपये) है, जबकि इसके NFC स्पेशल एडिशन की कीमत CNY 279 (लगभग 3,000 रुपये) है। यह नया वियरेबल ब्लैक, ब्लू, ब्राउन, ग्रीन, ऑरेंज, सिल्वर, व्हाइट और यैलो कलर ऑप्शन में आता है। इसकी सेल 2 अप्रैल से शुरू होगी।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Excellent build quality
  • Striking display
  • Powerful SoC
  • Competent cameras
  • All-day battery life
  • Competitive pricing
  • कमियां
  • Minor software bugs
  • Top-heavy design is not for everyone
  • Inconsistent fingerprint sensor
डिस्प्ले6.81 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल + 48-मेगापिक्सल
रैम12 जीबी
स्टोरेज256 जीबी
बैटरी क्षमता5000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.81 इंच
रियर कैमरा50-मेगापिक्सल + 13-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल
बैटरी क्षमता4970 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1440x3200 पिक्सल
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.55 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 732जी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा64-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 5-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4250 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 11
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Xiaomi, Mi, Mi 11 Ultra, Mi 11 Pro, Mi 11 Lite 5G
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Sony ने की 20 अरब इमेज सेंसर्स की बिक्री, स्मार्टफोन कैमरा ने बढ़ाई डिमांड
  2. रोबोट समझेंगे आपके जज्बात! इस नई तकनीक से वैज्ञानिक कर रहे दावा
  3. 64MP कैमरा, 6050mAh बैटरी जैसे तगड़े फीचर्स वाला रग्ड फोन Ulefone Armor X31 Pro लॉन्च, जानें कीमत
  4. 16GB रैम, 6400mAh बैटरी वाले OnePlus Ace 5, Ace 5 Pro फोन के फुल स्पेसिफिकेशन लॉन्च से पहले लीक!
  5. BSNL लॉन्च करेगी eSIM, अगले वर्ष जून तक पूरे देश में होगा 4G नेटवर्क
  6. 'HR करेंगे बात ...' Ola सीईओ भाविश अग्रवाल का यह ईमेल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, जानें वजह
  7. Realme 14x 5G vs Poco M7 Pro 5G: Rs 15 हजार में कौन सा है दमदार स्मार्टफोन? जानें
  8. WhatsApp New Year Stickers: नए साल 2025 के लिए Whatsapp में आए खास फीचर्स, ऐसे करें इस्तेमाल
  9. Maruti Suzuki की 500 Km रेंज वाली e Vitara इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च कंफर्म! जानें क्या होगा खास?
  10. गलती से iPhone मंदिर की दानपेटी में गिरा, वापस मांगा तो प्रशासन बोला- 'नहीं मिलेगा, अब यह भगवान का ...'
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »