Xiaomi Mi 11 कथित रूप से गीकबेंच पर स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ लिस्ट है। इसके अलावा, यह भी जानकारी सामने आई है कि इस फोन में 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया जाएगा। गीकबेंच लिस्टिंग मॉडल नंबर M2012K11C के साथ सामने आई है, जिससे स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी मिलती है। कैमरा से जुड़ी जानकारी टिप्सटर द्वारा चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर साझा की गई है, हालांकि इस पोस्ट में फोन के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, यह कंपनी का एक अलग डिवाइस हो सकता है।
पिछले हफ्ते मॉडल नंबर M2012K11C के साथ सामने आई
Xiaomi फोन की गीकबेंच
लिस्टिंग को लेकर माना जा रहा है कि यह Mi 11 हो सकता है। लिस्टिंग से संकेत मिले हैं कि यह फोन स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। हालांकि, लिस्टिंग में प्रोसेसर के नाम का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन DealandTech की
रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि लिस्टिंग के लिए सोर्स कोड में ‘Adreno 660' जीपीयू की जानकारी मिलती है, जिसको लेकर माना जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर में मौजूद होगा। लिस्टिंग में 6 जीबी रैम और एंड्रॉयड 11 की भी जानकारी मिली है, जिसके साथ सिंगल कोर-स्कोर 1,105 और मल्टी-कोर स्कोर 3,512 था।
जाने-माने टिप्सटर Digital Chat Station के वीबो
पोस्ट की बात करें, तो इसमें बताया गया है कि पहले दो स्मार्टफोन जो स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ आएंगे, उनमें 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा सेंसर 0.8μm पिक्सल साइज़ के साथ मौजूद होगा। टिप्सटर ने यह भी बताया कि फोन के इमेज स्टेब्लाइज़ेशन में भी बड़ा अपग्रेड दिया जाएगा। हालांकि, पोस्ट में फोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि यह फोन मी 11 या फिर मी 11 प्रो हो सकता है।
Xiaomi ने फिलहाल मी 11 सीरीज़ की जानकारी सार्वजनिक नहीं की है, लेकिन
मी 10 सीरीज़ के साथ पहली बार स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर को मार्केट में लाया गया था। ठीक वैसा ही मी 11 सीरीज़ के साथ उम्मीद की जा रही है कि यह स्नैपड्रैगन 875 प्रोसेसर के साथ दस्तक देगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 875 को 1 दिसंबर को लॉन्च कर सकती है।