Xiaomi ने करीब चार साल भारतीय मार्केट में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन को उतारा है। हम बात कर रहे हैं Xiaomi Mi 10 5G की। यह 108 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आने वाला हैंडसेट है। शाओमी मी 10 चार रियर कैमरे, 5जी सपोर्ट, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। शाओमी ने भारतीय मार्केट में मी 10 के 5जी वेरिएंट को उतारा है। अफसोस कि यह नेटवर्क अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है। शाओमी मी 10 की भिड़ंत OnePlus 8, Realme X50 Pro 5G और iQoo 3 जैसे हैंडसेट से होगी।
Mi 10 5G price in India, launch offers
भारत में
मी 10 की कीमत 49,999 रुपये से शुरू होती है। यह दाम फोन के 128 जीबी वेरिएंट का है। ग्राहक 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 54,999 रुपये में खरीद पाएंगे। यह कोरल ग्रीन और ट्वाइलाइट ग्रे रंग में मिलेगा। स्मार्टफोन की प्री-ऑर्डर बुकिंग अमेज़न इंडिया और मी डॉट कॉम पर 8 मई को दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। कंपनी ने इसकी उपलब्धता के बारे में स्थिति स्पष्ट नहीं की है। Xiaomi की मानें तो इस स्मार्टफोन की मी पार्टनर ऑफलाइन रिटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध कराया जाएगा।
Mi 10 5G के लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड के साथ 3,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा। इसके अलावा प्री-ऑर्डर बुकिंग कराने वाले ग्राहक 2,499 रुपये का 10000mAh मी वायरलेस पावर बैंक मुफ्त पाएंगे।
Xiaomi Mi 10 specifications
डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट करने वाला मी 10 5जी एंड्रॉयड 10 पर आधारित MIUI 11 पर काम करता है। फोन में 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x 2340 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट, 180Hz टच सैंपलिंग रेट और एक होल-पंच कटआउट के साथ आता है। यह डिस्प्ले कर्व्ड एमोलेड पैनल के साथ आता है और इसमें 1,120 निट्स की अधिकतम ब्राइटनेस सपोर्ट मिलता है। Mi 10 का यह डिस्प्ले 5,000,000:1 कंट्रास्ट रेशियो के साथ आता है।
फोन में ओक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 चिपसेट शामिल है, जो 8 जीबी LPDDR5 रैम और 256 जीबी UFS 3.0 स्टोरेज के साथ आता है।
Mi 10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है और यह कैमरा 7-एलीमेंट लेंस, 1/1.33-इंच सेंसर और OIS सपोर्ट के साथ आता है। सेटअप में अन्य कैमरा सेंसर्स की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस शामिल है, जो 123-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू और f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। अन्य दो कैमरे 2 मेगापिक्सेल रिजॉल्यूशन वाले हैं। यूज़र्स इस कैमरा सेटअप से 7,680 x 4,320 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन पर 8K वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Mi 10 में 4,780 एमएएच क्षमता की बैटरी दी गई है, जो 30W वायर्ड चार्जिंग, 30W वायरलेस चार्जिंग और 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।