Meizu अपने Mblu ब्रैंडनेम के साथ एक नया स्मार्टफोन mblu 10 लॉन्च करने जा रही है। करीब तीन साल बाद कंपनी इस ब्रैंडनेम के साथ फोन लॉन्च करेगी और कुछ दिन पहले ही आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी गई थी। कंपनी ने यह भी बताया था कि यह स्मार्टफोन 1500 युआन (करीब 17500 रुपये) की रेंज को टारगेट करेगा। ताजा जानकारी यह है कि mblu 10 को चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट TENAA से सर्टिफिकेट मिल गया है और इसके साथ ही फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन भी सामने आए हैं।
ITHome के
अनुसार, जल्द लॉन्च होने जा रहे Meizu mblu 10 को TENAA से सर्टिफिकेशन मिल गया है। इस सर्टिफिकेशन से फोन के डिजाइन का पता चलता है। हालांकि इसके बारे में डिटेल्स
पहले भी आई थीं। इसके अलावा लिस्टिंग से इस डिवाइस की कुछ खूबियों की जानकारी भी मिल जाती है।
फोन को मिला सर्टिफिकेशन बताता है कि मॉडल नंबर M2110 के साथ Meizu mblu 10 एक 4G डिवाइस होगी जो 2GHz ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस होगी। इस फोन में 1600 x 720 रेजॉलूशन वाला 6.5 इंच का एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले होगा, जिसमें ड्यूड्रॉप नॉच का दिया जाएगा। फोन के बैक साइड में वर्टिकल खांचे में फिट ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, हालांकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यूजर्स को किस तरह के लेंस का कॉम्बिनेशन ऑफर किया जाने वाला है।
बात करें फोन के कुछ और फीचर्स की, तो इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलने वाली है, जो 10 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन की थिकनेस 9.3 मिमी और वजन 201 ग्राम होगा। यह डिवाइस तीन कलर ऑप्शंस (वाइट, ग्रीन और ब्लैक) में आएगी।
Meizu की योजना चीन में 50 मिलियन स्मार्टफोन शिपमेंट तक पहुंचने की है। कंपनी के बजट मॉडल्स को वहां काफी पसंद किया जा रहा है और mblu 10 जैसे मॉडल उसे इस लक्ष्य तक पहुंचने में मदद कर सकते हैं। कंपनी ने अभी तक इस फोन के ऑफिशियल नाम और लॉन्च की तारीख का खुलासा नहीं किया है। माना जा रहा है चीन में लॉन्चिंग के बाद कंपनी इस डिवाइस को कुछ और मार्केट्स में भी उतार सकती है। ये कौन सी मार्केट होंगी और वहां किस नाम से इस डिवाइस को लाया जाएगा, इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें