चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी मेज़ू ने स्थानीय मार्केट में अपने ब्लू चार्म सीरीज़ का नया स्मार्टफोन मेटल लॉन्च किया है। मेज़ू मेटल के 16 जीबी वेरिएंट की कीमत 1099 चीनी युआन है और 32 जीबी वेरिएंट 1299 चीनी युआन में मिलेगा। कंपनी ने जानकारी दी है कि चीन में इस स्मार्टफोन की बिक्री 2 नवंबर से शुरू होगी। अंतरराष्ट्रीय मार्केट में यह हैंडसेट कब तक उपलब्ध होगा और इसकी कीमत क्या होगी, ये जानकारियां फिलहाल उपलब्ध नहीं है।
मेज़ू मेटल एक डुअल-सिम स्मार्टफोन है जो फ्लाई 5.1 ओएस पर चलेगा जो एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप पर बेस्ड है। गौरतलब है कि मेज़ू एम2, एम2 नोट, एम1 और एम1 नोट हैंडसेट, मेज़ू के ब्लू चार्म सीरीज़ का हिस्सा हैं।
(पढ़ें:
मेज़ू एमएक्स5 बनाम मेज़ू मेटल)
इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन एलपीटीएस डिस्प्ले है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास और टी2एक्स-1 ग्लास प्रोटेक्शन से लैस है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो एक्स10 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में ग्राफिक्स के लिए पावरवीआर जी6200 जीपीयू मौजूद है और साथ में 2 जीबी का रैम भी दिया गया है।
मेज़ू मेटल के दो स्टोरेज वेरिएंट (16 जीबी और 32 जीबी) मिलेंगे। दोनों ही वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है। ज्ञात हो कि हैंडसेट में मौजूद दूसरे सिम स्लॉट को माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है, यानी माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने पर आप हैंडसेट में सिर्फ एक सिम का ही इस्तेमाल कर पाएंगे। कैमरा सेटअप की बात करें तो मेटल स्मार्टफोन में एफ/2.2 एपरचर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है और साथ में डुअल-टोन एलईडी फ्लैश भी। सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है।
हैंडसेट का डाइमेंशन 150.7x 75.3x 8.2 मिलीमीटर है और वज़न 162 ग्राम। इसमें 3140 एमएएच की बैटरी है। मेज़ू मेटल स्मार्टफोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं।
इस स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन मेज़ू द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए एमएक्स5 स्मार्टफोन से मेल खाते हैं। मेज़ू एमएक्स5 हैंडसेट में इसी साइज़ का डिस्प्ले है। हालांकि, मेज़ू एक्स5 20.7 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और 3 जीबी रैम के साथ आता है।