Meizu स्मार्टफोन मेकर कंपनी ने कुछ समय पहले कहा था कि वह अब स्मार्टफोन मार्केट को अलविदा कहने वाली है। लेकिन कंपनी ने उसके बाद नया स्मार्टफोन भी लॉन्च कर दिया। अब इसी ब्रैंड की ओर से एक और स्मार्टफोन चर्चा में है। कंपनी Meizu 21 Note को लॉन्च करने वाली है। यह एक फ्लैगशिप लेवल का स्मार्टफोन होगा। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट समेत कुछ स्पेसिफिकेशंस भी कंफर्म कर दिए हैं।
Meizu 21 Note लॉन्च डेट कंफर्म हो गई है। कंपनी ने
Weibo पर पोस्ट में कहा है कि Meizu 21 Note को 16 मई को घरेलू मार्केट में पेश करने जा रही है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर बताया गया है। इसमें बड़ी बैटरी होने की बात भी सामने आई है। स्पेसिफिकेशंस में 1220p स्क्रीन का जिक्र किया गया है जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। स्मार्टफोन 16GB रैम से लैस होगा। इसकी बैटरी कैपिसिटी 5500mAh की होगी। यह मोबाइल डिवाइस Flyme AIOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाला है।
रेगुलर FlymeOS से यह ऑपरेटिंग सिस्टम जाहिर तौर पर अलग होगा। यह AI बेस्ड OS है। इसमें FlymeAuto इंटरफेस देखने को मिल सकता है जिसके कारण यह फोन FlymeAuto व्हीकल्स से आसानी से कनेक्ट हो सकेगा। इससे पहले आई
रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन आईफोन जैसे डिजाइन के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने टीजर जारी कर यह साफ कर दिया है कि फोन का डिजाइन iPhone से प्रेरित नहीं है।
यहां पर कैमरा के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन अफवाहों की मानें तो Meizu 21 Note में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 प्राइमरी सेंसर होगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है। यह फोन आईपी53 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को धूल और पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचाएगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें