चीनी स्मार्टफोन कंपनी
Meizu भी गजब है! कुछ वक्त पहले उसने स्मार्टफोन मार्केट से बाहर होने की बात कही थी। लेकिन कंपनी एक के बाद एक नए फोन्स पर काम कर रही है। ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन मार्केट से आउट होने से पहले वह सभी डिवाइसेज को लॉन्च कर देना चाहती है। मीजू ने फरवरी में Meizu 21 Pro को पेश किया था। कहा जाता है कि अब वह Meizu 21 Note पर काम कर रही है, जोकि जल्द लॉन्च हो सकता है।
चीनी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म वीबो (Weibo) पर इस फोन की रियल-लाइफ इमेजेस
शेयर की गई हैं। इसमें फोन के बैक साइड में आईफोन जैसे स्टाइल का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिखाई देता है साथ ही लहरदार (wavy) पैटर्न और ग्रेडिएंट मैट फिनिश नजर आती है। फोन को ब्लैक और पर्पल वेरिएंट में तैयार किया गया है।
हालांकि ये तस्वीरें कितनी सच हैं, कहना मुश्किल है। Meizu ने इस स्मार्टफोन सीरीज के बारे में कुछ नहीं बताया है। फीचर्स की बात करें तो अपकमिंग मीजू फोन में 6.8 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह 120 हर्त्ज रिफ्रेश रेट और 1.5K रेजॉलूशन को सपोर्ट करेगा।
ऐसी अफवाहें भी हैं कि फोन को क्वॉलकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से पैक किया जा सकता है। यह फोन 5500 एमएएच बैटरी से पैक हो सकता है, जो 66 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।
बताया जाता है कि Meizu 21 Note में 50 मेगापिक्सल का सैमसंग GN5 प्राइमरी सेंसर होगा। यह ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन को सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस होगा। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का शूटर दिया जा सकता है। यह फोन आईपी53 रेटिंग के साथ आ सकता है, जो फोन को धूल और पानी के छीटों से होने वाले नुकसान से बचाएगी। फोन की प्राइसिंग पर कोई जानकारी नहीं है।