Redmi Note 8 Pro में 12 एनएम प्रोसेस पर बना हीलियो जी90टी प्रोसेसर होगा। यह जानकारी मीडियाटेक ने दी है। शाओमी ने हाल ही में ऐलान किया था कि रेडमी नोट 8 और रेडमी नोट 8 प्रो को चीनी मार्केट में 29 अगस्त को उतारा जाएगा। फोन जल्द ही भारत में भी लॉन्च होंगे। हीलियो जी90 प्रोसेसर रेंज को हाल ही में पेश किया गया था। शाओमी के वाइस प्रेसिडेंट मनु कुमार जैन ने पहले ही पुष्टि की थी कि कंपनी हीलियो जी90टी प्रोसेसर से लैस नया फोन लाने की तैयारी कर रही है। इसके अतिरिक्त रेडमी नोट 8 प्रो की वास्तविक तस्वीर सामने आई है।
चीनी कंपनी मीडियाटेक ने
वीबो पर पुष्टि की है कि हीलियो जी90टी प्रोसेसर रेडमी नोट 8 प्रो हैंडसेट का हिस्सा होगा। हीलियो के इस प्रोससर को बीते महीने ही लॉन्च किया गया था। इस दौरान ही मनु कुमार जैन ने बताया था कि कंपनी हीलियो जी90टी चिपसेट वाला फोन जल्द ही लॉन्च करेगी। 12 एनएम प्रोसेस पर बना यह चिपसेट मीडियाटेक की हाइपरइंजन गेम टेक्नोलॉजी से लैस है। इसके बारे में स्मार्टफोन पर बेहतर गेमिंग अनुभव देने का दावा है।
हीलियो जी90टी प्रोसेसर 90 हर्ट्ज़ डिस्प्ले, 10 जीबी रैम और क्वाड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे को सपोर्ट करता है। संभव है कि रेडमी नोट 8 में कंपनी हीलियो जी90 चिपसेट का इस्तेमाल करे। हालांकि, यह कयास मात्र है।
गिज़्मोचाइना ने एक बार फिर रेडमी नोट 8 प्रो की वास्तविक
तस्वीरें साझा की हैं। फोन में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे होंगे। यह रेडमी नोट 7 प्रो के डुअल कैमरा सेटअप से बड़ा अपग्रेड है। तीनों कैमरे टॉप में सेंटर पर हैं। जबकि रेडमी नोट 7 प्रो में यह बायीं तरफ था। फिंगरप्रिंट सेंसर अभी भी मध्य में ही है। तीन कैमरे और फिंगरप्रिंट सेंसर की पोज़ीशन ऐसी है कि यह किसी कैपसूल जैसा लगता है। रेडमी ब्रांड का लोगो भी वर्टिकल स्टाइल में फोन के पिछले हिस्से पर मौज़ूद है। लीक हुई लेटेस्ट तस्वीर हाल ही में इंटरनेट पर
सामने आईं तस्वीरों से पूरी तरह से मेल खाती हैं।
Redmi Note 8 और Redmi Note 8 Pro स्मार्टफोन 29 अगस्त को
चीन में लॉन्च होंगे। रेडमी नोट 8 प्रो कंपनी का पहला रेडमी फोन होगा जिसे 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ उतारा जाएगा। फिलहाल यह साफ नहीं है कि 64 मेगापिक्सल सेंसर रेडमी नोट 8 का हिस्सा होगा या नही।
इसके अतिरिक्त रेडमी के
जनरल मैनेजर ने बताया था कि रेडमी नोट 8 को बेहतर बैटरी लाइफ के लिए जाना जाएगा। रेडमी नोट 8 हाथों में बेहतरीन एहसास देगा। इसकी स्क्रीन टू बॉडी रेशियो रेडमी नोट 7 से ज़्यादा होगी।