चाइना टेलीकॉम ने Maimang A20 5G स्मार्टफोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। Maimang A20 5G एक एंट्री-लेवल 5G फोन है जिसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन 5,000mAh की बैटरी और 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरा से लैस है। यहां हम आपको Maimang A20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Maimang A20 5G की कीमत और उपलब्धता
Maimang A20 5G के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,299 Yuan (लगभग 14,902 रुपये) है। वहीं 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,499 Yuan (लगभग 17,195 रुपये) है। कलर ऑप्शन के लिए यह फोन ब्लैक, ग्रीन और ब्लू जैसे तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है।
Maimang A20 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Maimang A20 5G में 6.52 इंच की IPS LCD डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720 x 1600 पिक्सल है। प्रोसेसर की बात करें तो यह फोन Dimensity 700 चिपसेट से लैस है। इस फोन में 22.5W चार्जिंग का सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है। स्टोरेज के मामले में इस फोन में 8GB RAM और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन के रियर में LED फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। वहीं इसमें सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह फोन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। सिक्योरिटी के लिहाज से इस फोन में साइड फेसिंग फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक दिया गया है। डाइमेंशन की बात की जाए तो इस फोन की लंबाई 164.28 mm, चौड़ाई 75.8 mm, मोटाई 8.94 mm और वजन 188 ग्राम है।
आपको बता दें कि Maimang को 2013 में चाइना टेलीकॉम और Tencent के सहयोग से Huawei के सब ब्रांड के तहत पेश किया गया था। यह अपने ट्रेंडी और युवा को आकर्षित करने वाले डिजाइन के चलते काफी लोकप्रिय हो गया। ग्लोबल बढ़त के लिए Huawei द्वारा कुछ Maimang डिवाइसेज को भी रीब्रांड किया गया था। Huawei पर अमेरिकी प्रतिबंधों के चलते मैमांग को चाइना टेलीकॉम को बेच दिया गया था।