रिलायंस रिटेल ने अपने लाइफ ब्रांड का नया स्मार्टफोन विंड 2 लॉन्च किया है। लाइफ विंड 2 स्मार्टफोन कंपनी की वेबसाइट पर 8,299 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है। यह गोल्ड कलर वेरिएंट में रिलायंस डिजिटल स्टोर के साथ अन्य रिटेल स्टोर में उपलब्ध होगा।
लाइफ विंड 2 में 6 इंच का एचडी (1280 x 720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। इसमें 1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर 64-बिट मीडियाटेक एमटी6735एम प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है और साथ में मौजूद है 2 जीबी रैम। ग्राफिक्स के लिए माली टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 5.1 (लॉलीपॉप) पर चलेगा। ज्ञात हो कि यह डुअल हाइब्रिड सिम स्लॉट के साथ आएगा, यानी एक सिम कार्ड स्लॉट माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के तौर पर भी काम करेगा।
अब बात कैमरा सेटअप की। इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जिसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी मौजूद है। इसका फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है। यह यूनीबॉडी डिजाइन वाला फोन है। इस हैंडसेट में 2850 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसका डाइमेंशन 157.5 x 81 x 8.5 मिलीमीटर है और वज़न 223 ग्राम।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वॉयस ओवर एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस शामिल है। प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एंबियंट लाइट सेंसर और एक्सेलेरोमीटर सेंसर इस हैंडसेट का हिस्सा हैं।
हाल ही में कंपनी द्वारा तीन 'लाइफ' स्मार्टफोन के दामों में
कटौती की खबर आई थी। पता चला था कि लाइफ फ्लेम 1, विंड 5 और वाटर 7 स्मार्टफोन की कीमतों में कंपनी ने कटौती की है।