LG ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि कंपनी 26 जून को भारत में अपनी नई W-सीरीज़ का स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। LG इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किए गए टीज़र के अनुसार, आगामी LG W-Series के फोन ट्रिपल रियर कैमरा, कम-रोशनी में बेहतर फोटोग्राफी के लिए नाइट मोड और एलजी ब्रांड के नए स्मार्टफोन वाइड-एंगल तस्वीरें खींचने में भी मदद करेंगे। दिलचस्प बात यह है कि LG W-Series में नॉच को ब्लैक बार की मदद से छुपाया जा सकेगा।
LG ने भारत में 26 जून को अपनी आगामी डब्ल्यू-सीरीज के फोन लॉन्च के लिए इनवाइट भी भेज दिए हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर
टीज़र के अलावा ई-कॉमर्स साइट Amazon पर एक
माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया गया है, यहां आपको ‘Notify Me' का बटन भी मिलेगा। टीज़र इमेज़ के अनुसार, नए LG फोन में वर्टिकल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा और ग्रेडिएंट डिज़ाइन के साथ इसके तीन कलर वेरिएंट होंगे- ब्राइट शेड ऑफ ब्लू, ग्रीन और ब्लैक।
LG W-Series के फोन के तीन कलर वेरिएंट होंगे
LG का दावा है कि फोन के एआई कैमरे कई फोटोग्राफी मोड्स और फीचर्स से लैस होंगे जैसे कि नाइट मोड, पोर्टेट मोड, बोकेह मोड और साथ ही फोन वाइड-एंगल तस्वीरें खींचने में भी सक्षम होंगे। इसका मतलब फोन के पिछले हिस्से पर दिए रियर सेंसर में से एक सेंसर वाइड-एंगल लेंस होगा। LG ने इस बात से भी पर्दा उठा दिया है कि फोन में 2.0 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर होगा। लेकिन फिलहाल यह अभी स्पष्ट नहीं है कि स्मार्टफोन में मीडियाटेक या फिर क्वालकॉम कौन से चिपसेट का इस्तेमाल किया जाएगा।
LG ब्रांड के आगामी स्मार्टफोन की एक दिलचस्प विशेषता यह होगी कि वाटरड्रॉप नॉच के आकार को बदला जा सकेगा। टीज़र इमेज के अनुसार, यूज़र्स 'U' और 'V' आकार में से चयन कर पाएंगे या फिर चाहें तो इसे ब्लैक बार की मदद से छिपा भी सकेंगे। इसके अलावा LG का कहना है कि आगामी LG W-Series का फोन किफायती सेगमेंट में उतारा जाएगा।