LG V60 ThinQ 5G को लॉन्च कर दिया गया है। एलजी का लेटेस्ट स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है। नया फोन LG V50 ThinQ 5G का अपग्रेड है और यह डिस्प्ले व प्रोसेसर के मामले में बेहतर भी है। एलजी वी60 थिंक्यू 5जी की बैटरी 5,000 एमएएच की है और यह एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। एलजी वी60 थिंक्यू 5जी भी दो स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है। डुअल स्क्रीन एक्सेसरी LG के इस फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट के ज़रिए अटैच होती है। ऐसे करने पर यूज़र्स के पास मल्टीटास्किंग करना और आसान हो जाता है। फोन में 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी है।
LG V60 ThinQ 5G availability
LG V60 ThinQ 5G उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया में अगले महीने से मिलना शुरू हो जाएगा। फोन की कीमत मार्केट पर निर्भर करेगी। यह फोन क्लासी ब्लू और क्लासी व्हाइट रंगों के विकल्प में मिलेगा।
LG V60 ThinQ 5G design, specifications
एलजी के इस फोन में आपको आगे की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच मिलेगा। पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। इन्हें हॉरिजॉन्टल पोजीशन मिला है। यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल और 3.5 ऑडियो जैक को निचले हिस्से पर जगह मिली है। LG V60 ThinQ 5G एंड्रॉयड 10 पर काम करता है। फोन में 6.8 इंच की फुल-एचडी+ (1080x2460 पिक्सल) प्लास्टिक ओलेड स्क्रीन दी गई है। इसकी पिक्सल डेनसिटी 395 पीपीआई है। यह एचडीआर 10+ सपोर्ट और 20.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ आता है। LG ने फोन में स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। जुगलबंदी के लिए 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज बढ़ाने के लिए 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के लिए सपोर्ट है।
एलजी वी60 थिंक्यू 5जी में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, जो कि एफ/1.8 अपर्चर के साथ आता है। फोन का सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह सुपर वाइड कैमरा है। यह एफ/ 1.9 अपर्चर और 117 डिग्री लेंस से लैस है। और आखिर में एक टाइम ऑफ फ्लाइट सेंसर है। फ्रंट कैमरा 10 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/1.9 है। इसके अलावा फोन में कैमरा 8K वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर भी दिया गया है।
फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह क्वालकॉम क्विक चार्ज 4+ को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5जी, एलटीआई, वाई-फाई 802.11 एएक्स, ब्लूटूथ 5.1, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी, 3.5 एमएम ऑडियो जैक जैसी कई सुविधाएं दी गई हैं। वहीं, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और गूगल लेंस सपोर्ट भी है। एलजी वी60 थिंक्यू 5जी को आईपी68 वॉटर डस्ट रेसिस्टेंस रेटिंग मिली है। मजबूती के लिए फोन को MIL-STD 810G ग्रेड मिला है। फोन का डाइमेंशन 169.3x77.6x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 214 ग्राम।