एलजी ने पिछले हफ्ते भारत में अपना प्रीमियम स्मार्टफोन वी30+
लॉन्च किया था। LG V30+ की सबसे बड़ी ख़ासियत है फुलविज़न डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप। इसके अलावा फोन में बैंग एंड ऑल्युफ्सन का 32-बिट हाई-फाई क्वाड डैक के साथ बीएंडओ प्ले ईयरफोन भी साथ दिए गए हैं। वी30+ डस्ट और वाटर रेसिस्टेंट है और आईपी68 सर्टिफिकेशन के साथ आता है। फोन में फेस अनलॉक फ़ीचर दिया गया है। और एलजी के इस स्मार्टफोन की बिक्री सोमवार से देश में शुरू हो गई है।
एलजी वी30+ की भारत में कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
एलजी वी30+ की भारत में कीमत 44,990 रुपये है। यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर
अमे़ज़न इंडिया पर सोमवार से खरीदने के लिए उपलब्ध है। फोन 18 दिसंबर से ओपन सेल में उपलब्ध होगा। फोन के लिए बुधवार से प्री बुकिंग शुरू हो गई हैं। एलजी वी30+ को भारत में क्लाउड सिल्वर और ऑरोरा ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है।
लॉन्च इवेंट में कंपनी ने जानकारी दी थी कि एलजी वी30+ के ग्राहकों को 12 हजार रुपये की कीमत का वन टाइम स्क्रीन रीप्लेसमेंट मुफ्त मिलेगा। यह ऑफर 6 महीने तक के लिए है। इसके अलावा एलजी, 3 हज़ार रुपये का मुफ्त वायरलैस चार्जर भी ऑफर कर रही है। फोन को अमेज़न से नो कॉस्ट ईएमआई के साथ भी खरीदा जा सकता है। फोन पर 17,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर है और 2,000 रुपये तक का अतिरिक्त फायदा भी मिलेगा।
एलजी वी30+ के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
एलजी के इस डिवाइस में एक फ्लोटिंग बार इंटरफेस है जो पिछले वी सीरीज़ वेरिएंट में दिखे सेकेंडरी टिकर डिस्प्ले की जगह दिया गया है। इसके अलावा एक ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले भी है। एलजी वी30+ के डिस्प्ले में एचडीआर10 सपोर्ट है। बता दें कि अभी यह फ़ीचर बेहद कम स्मार्टफोन में उपलब्ध है।
इसके अलावा वी30+ में सभी स्पेसिफिकेशन वी30+ वाले ही हैं। एलजी वी30+ स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1.2 नूगा आधारित यूएक्स 6.0 इंटरफेस पर चलता है। स्मार्टफोन में एक 6 इंच क्वाडएचडी+ (1440x2880 पिक्सल्स) ओलेड फुलविज़न डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 538 पीपीआई है और एचडीआर10 सपोर्ट से लैस है। इस फोन में एक क्वालकॉम 835 प्रोसेसर और 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम है। एलजी वी30+ 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 2 टीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
एलजी वी30+ के डुअल रियर कैमरा सेटअप में अपर्चर एफ/1.6, 71 डिग्री वाइड-एंगल लेंस एक 16 मेगापिक्सल सेंसर और अपर्चर एफ/1.9 व 120 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेंसर है। कैमरे में एक क्रिस्टल क्लियर लेंस है जिसे कलर रीप्रोडक्शन और स्पष्ट तस्वीरें लेने के लिए दिया गया है। आगे की तरफ़, एलजी वी30+ में एक 5 मेगापिक्सल वाइड-एंगल (90 डिग्री) कैमरा है जो अपर्चर एफ/2.2 से लैस है।
एलजी वी30+ में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसकी स्टोरेज को 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। वहीं वी30+ स्मार्टफोन में 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। एलजी वी30+ में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी, एनएफसी, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और वाई-फाई जैसे कई दूसरे फ़ीचर हैं। फोन में एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर,डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं। हैंडसेट का डाइमेंशन 151.7x75.4x7.3 मिलीमीटर और वज़न 158 ग्राम है। फोन को पावर देने के लिए 3300 एमएएच की बैटरी है।