LG Stylo 7 के कंसेप्ट पर आधारित रेंडर्स (ग्राफिक्स से बनी तस्वीरें) इंटरनेट पर लीक हुए हैं। रेंडर्स में यह फोन हर तरफ से नज़र आ रहा है और इसके साथ हैंडसेट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक होने की पुष्टि हुई है। बता दें कि एलजी स्टायलो 7 मार्केट में इस साल मई में लॉन्च किए गए LG Stylo 6 के अपग्रेड के तौर पर आएगा। एलजी स्टायलो 6 में वाटरड्रॉप स्टाइल नॉच दिया गया है। वहीं LG Stylo 7 हैंडसेट होल-पंच डिज़ाइन के साथ आएगा। दावा है कि एलजी स्टायलो 7 में पिछले हिस्से पर चार कैमरे होंगे और इसके किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौज़ूद होगा।
91Mobiles की एक रिपोर्ट में LG Stylo 7 के कंसेप्ट पर आधारित रेंडर्स साझा किए गए हैं। दावा है कि ये तस्वीरें भरोसेमंद सूत्रों से मिली हैं। रेडर्स से इशारा मिलता है कि किनारे पर बेज़ल बेहद ही पतले होंगे। डिस्प्ले फ्लैट होगा और टॉप पर सेंटर में सेल्फी कैमरे के लिए होल-पंच कट आउट दिया जाएगा। निचले हिस्से पर एलजी स्टायलो 7 में बेहद ही पतला बॉर्डर होगा।
फोन ने बैक पैनल को तीन अलग हिस्सों में बांटा गया है। टॉप में बायीं तरफ चार रियर कैमरों को जगह मिली है। सेंसर्स के नीचे स्टायलस के लिए इनडेंट दिया गया है। यह साफ नहीं है कि बैक पैनल के बाकी हिस्सों में किस मेटेरियल का इस्तेमाल हुआ है।
LG Stylo 7 की तस्वीर में स्पीकर ग्रिल, 3.5 एमएम ऑडियो जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट नज़र आ रहे हैं। निचले हिस्से में स्टायलस को रखने के लिए जगह है। वॉल्यूम रॉकर्स और गूगल असिस्टेंट के लिए अलग बटन बायें किनारे पर मौज़ूद हैं। यहीं पर सिम ट्रे के लिए भी जगह है। एलजी स्टायलो 7 के रेंडर से पता चलता है कि फोन में दायें किनारे पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद होगा।
रिपोर्ट का दावा है कि LG Stylo 7 का डाइमेंशन 70.6x77x8.6 मिलीमीटर होगा। फिलहाल, फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की जानकारी उपलब्ध नहीं है। लॉन्च के बारे में भी कुछ नहीं पता चल सका है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
तसनीम अकोलावाला
Tasneem Akolawala is a Senior Reporter for Gadgets 360. Her reporting expertise encompasses smartphones, wearables, apps, social media, and the overall tech industry. She ... और भी »