त्योहारी सीज़न का फायदा हर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी उठाना चाहती है। ऐसे में दक्षिण कोरियाई कंपनी LG कैसे पीछे रहती। एलजी ने भारतीय मार्केट में अपने LG Q60 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। अहम खासियतों की बात करें तो एलजी क्यू60 तीन रियर कैमरे, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल के सेल्फी कैमरे के साथ आता है। गौर करने वाली बात है कि एलजी क्यू60 को कंपनी ने इस साल फरवरी में ही मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2019 में लॉन्च किया था।
LG Q60 Price in India
एलजी क्यू60 की कीमत 13,490 रुपये होगी। कंपनी ने इसका सिर्फ एक वेरिएंट मार्केट में उतारा है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस है। स्मार्टफोन की बिक्री 1 अक्टूबर से ऑनलाइन और ऑफलाइन प्लेटफॉर्म पर शुरू होगी। हैंडसेट मोरक्कन ब्लू रंग में बिकेगा।
एलजी क्यू60 को
LG K50 और
LG K40 के साथ इस साल फरवरी में आयोजित
मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में पेश किया गया था।
LG Q60 स्पेसिफिकेशन
एलजी क्यू60 में 6.26 इंच का एचडी+ डिस्प्ले है। यह 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाला है और वाटरड्रॉप नॉच के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिए गए हैं। प्रोसेसर के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। इतना ही बताया गया है कि क्लॉक स्पीड 2 गीगाहर्ट्ज़ है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 2 टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है।
LG Q60 में पिछले हिस्से पर तीन कैमरे हैं। एक 16 मेगापिक्सल का सेंसर है जो पीडीएएफ से लैस है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है और 5 मेगापिक्सल का सुपर वाइड एंगल सेंसर। फोन में 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
फोन की बैटरी 3,500 एमएएच की है और इसका डाइमेंशन 161.3x77x8.7 मिलीमीटर है। वज़न 172 ग्राम है। फोन में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर है। स्मार्टफोन डुअल ऐप फीचर के साथ आता है। इसमें गूगल असिस्टेंट के लिए अलग से बटन भी मौज़ूद है।