एलजी ने इस महीने की शुरुआत में
आधिकारिक तौर पर के4 बजट स्मार्टफोन को पेश किया था। हालांकि, इस दौरान फ़ीचर और स्पेसिपिकेशन का खुलासा नहीं किया गया। दक्षिण कोरिया की इस टेक्नोलॉजी कंपनी ने अब इस हैंडसेट को अपनी रूसी वेबसाइट पर लिस्ट किया है। यहां पर हैंडसेट के हर स्पेसिफिकेशन का ज़िक्र किया गया है।
एलजी के4 एलटीई की
लिस्टिंग से पता चला है कि यह एक डुअल-सिम (माइक्रो+ माइक्रो) स्मार्टफोन है जो एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप से लैस होगा। इसमें 4.5 इंच का एफडब्ल्यूवीजीए (480x854 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन टीएफटी एलसीडी डिस्प्ले है जिसकी पिक्सल डेनसिटी 217 पीपीआई है। स्मार्टफोन 1 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6735एम चिपसेट और 1 जीबी रैम के साथ आएगा। ग्राफिक्स के लिए माली-टी720 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वीडियो चैटिंग और सेल्फी के लिए 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। एलजी के4 की इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (32 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस हैंडसेट में 4जी एलटीई के अलावा वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ वी4.1, एफएम रेडियो, ए-जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल हैं।
(पढ़े:
एलजी के4 बनाम एलजी के10 बनाम एलजी के7)
इसका डाइमेंशन 131.9x66.7x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 120 ग्राम। स्मार्टफोन में 1940 एमएएच की बैटरी दी गई है। यह इंडिगो ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा। इसके बैककवर में टैक्स्चर्ड प्लास्टिक का इस्तेमाल किया गया है। पावर और वॉल्यूम बटन क्रमशः दायीं और बायीं तरफ हैं।
गौरतलब है कि सीईएस 2016 ट्रेड शो के मौके पर एलजी ने अपने के7 और के10 स्मार्टफोन को पेश किया था। कंपनी ने बाद में अपने के-सीरीज के बाकी स्मार्टफोन से भी रूबरू कराया।