LG K30 स्मार्टफोन यूएस में आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो गया है। हैंडसेट दिखने में काफी हद तक LG X4+ जैसा है, जिसने जनवरी में दक्षिण कोरियाई बाज़ार में दस्तक दी थी। फोन की कॉन्ट्रैक्ट-फ्री कीमत $225 (तकरीबन 15,000 रुपये) है। यानी 24 महीनों के कॉन्ट्रैक्ट पर यह (लगभग 600 रुपये) में उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को हफ्तेभर पहले टी-मोबाइल की साइट पर देखा गया था। हालांकि, यह साफ नहीं है कि LG इसे बाकी बाज़ारों में कब उतारेगी। लेकिन LG K30 हैंडसेट को ग्लोबल बाज़ार में पेश करेगी। कंपनी की झोली में के-सीरीज़ के कई मॉडल हैं, जिनमें से कई भारत में भी आएंगे।
LG K30 स्पेसिफिकेशन
LG K30 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.1 नूगा पर चलता है, जिस पर एलजी यूएक्स6.0+ स्किन दी गई है। फोन में 5.3 इंच का एचडी आईपीएस डिस्प्ले है। फोन में काम करता है स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर। हैंडसेट में 2 जीबी एलपीडीडीआर3 रैम। हैंडसेट के बैक में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो पीडीएएफ और एलईडी फ्लैश के साथ आता है। रियर कैमरा 1080 पिक्सल की वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करेगा। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
LG K30 में 32 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 2 टीबी तक बढ़ाया जाना संभव है। कनेक्टिविटी के लिहाज़ से 4जीवीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस जैसे विकल्प हैं। फोन के रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। पावर देती है 2880 एमएएच की बैटरी, जिसमें फास्ट चार्जिंग दी गई है। स्पेसिफिकेशन के हिसाब से फोन LG K10 (2018) जैसा है, जिसे फरवरी महीने में लॉन्च किया गया था। LG K10 (2018) हालांकि, एंड्रॉयड मार्शमैलो पर चलता है, जबकि LG K30 एंड्रॉयड नूगा पर आधारित है।