हैंडसेट निर्माता कंपनी LG का आगामी स्मार्टफोन LG G8 ThinQ इस महीने लॉन्च हो सकता है। आधिकारिक लॉन्च से पहले हाल ही में एलजी जी8 थिंक के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत लीक हो गई है। LG G8 ThinQ से संबंधित रिपोर्ट में कहा गया है कि स्मार्टफोन में 6.1 इंच का डिस्प्ले और इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 होगा। LG G8 ThinQ स्मार्टफोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 900 डॉलर के आसपास हो सकती है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। एलजी ने 24 फरवरी को बार्सिलोना में इवेंट का आयोजन किया है। इवेंट के दौरान LG V50 ThinQ 5G के साथ LG G8 ThinQ को भी लॉन्च किया जा सकता है।
Reddit पोस्ट को वेबसाइट
SlashGear द्वारा स्पॉट किया गया है। रेडिट पोस्ट के मुताबिक, LG G8 ThinQ के 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कथित कीमत CAD 1,199.99 (भारत में कीमत 64,300 रुपये) हो सकती है। LG G7 ThinQ की तुलना में LG G8 ThinQ की लीक हुई कथित कीमत अधिक है। LG G8 ThinQ के कथित रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) जनवरी में
लीक हुए थे। लीक हुई तस्वीरों से पता चला था कि फोन के पिछले हिस्से में डुअल रियर कैमरा सेटअप और फ्रंट पैनल पर नॉच होगा।
तस्वीरें इस बात की और इशारा कर रही थी कि हैंडसेट में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। इस माह लीक हुई जानकारी के मुताबिक, एलजी जी8 थिंक स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 3,400 एमएएच की बैटरी हो सकती है। LG G8 ThinQ में बेहतर फेस रिकॉग्निशन के लिए 3डी टाइम-ऑफ-फ्लाइट (ToF) सेल्फी कैमरा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।