Lenovo Z6 Youth Edition से 22 मई को पर्दा उठाया जाएगा। कंपनी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर आगामी स्मार्टफोन लेनोवो ज़ेड6 यूथ एडिशन के प्री-ऑर्डर के लिए एक वेबपेज़ भी बनाया है। ऐसा प्रतीत होता है कि Lenovo Z6 Youth Edition कंपनी के ज़ेड6 प्रो स्मार्टफोन का कमज़ोर वेरिएंट है। Lenovo Z6 Pro की तुलना में यह थोड़ा किफायती हो सकता है। Lenovo Z6 Youth Edition को तो 22 मई को लॉन्च किया जाना है लेकिन कंपनी के प्री-ऑर्डर पेज़ से फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठ गया है।
आगामी Lenovo Z6 Youth Edition में वाटरड्रॉप डिस्प्ले नॉच के साथ ऊपरी और किनारों पर पतले बेज़ल हो सकते हैं। Lenovo के
प्री-ऑर्डर पेज़ पर दावा किया गया है कि Z6 Youth Edition का डिस्प्ले एचडीआर 10 सपोर्ट से लैस होगा। फिलहाल रिजॉल्यूशन के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है। ऑफिशियल प्री-ऑर्डर पेज़ पर पोस्ट किए रेंडर (ग्राफिक्स से बनी तस्वीर) के अनुसार, Lenovo Z6 Youth Edition के पिछले हिस्से पर तीन रियर कैमरे हैं।
कैमरा सेटअप के अलावा सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। Lenovo Z6 Youth Edition में 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक, चार्जिंग और डेटा ट्रांसफर के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया जा सकता है। Lenovo ब्रांड के इस आगामी स्मार्टफोन में डॉल्बी एटमॉस ऑडियो सपोर्ट भी हो सकता है। फोन में जान फूंकने के लिए 4,050 एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।
याद करा दें कि
Lenovo Z6 Pro में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट से लैस है। सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर और लिक्विड-कूलिंग सिस्टम भी है। Lenovo Z6 Youth Edition को चीन में 22 मई को लॉन्च किया जाना है। लेनोवो वेबसाइट पर प्री-ऑर्डर लिस्टिंग के अनुसार, फोन की बिक्री 28 मई से होगी। Lenovo ने फिलहाल Z6 Youth Edition की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है लेकिन यह Z6 Pro से सस्ता हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।