Lenovo पिछले काफी समय से अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेनोवो जे़ड6 प्रो (Lenovo Z6 Pro) पर काम कर रही है। मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) के दौरान लेनोवो (Lenovo) ने अपने लेनोवो जे़ड6 प्रो को पेश नहीं किया था और ना ही इसके स्पेसिफिकेशन से पर्दा उठाया था। Lenovo Phone के वाइस प्रेसिडेंट एडवर्ड चैंग ने यह कंफर्म कर दिया है कि लेनोवो जे़ड6 प्रो (Lenovo Z6 Pro) को इस साल जून में 5जी सपोर्ट और हाइपरविज़न कैमरा के साथ लॉन्च किया जाएगा।
लेनोवो के वाइस प्रेजिडेंट चैंग चेंग ने चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट
Weibo पर इस बात की घोषणा की है कि 27 मार्च यानी कल Lenovo Z6 Pro को पेश किया जाएगा। इस फोन की मुख्य खासियत इसका कैमरा होगा।
Lenovo पहले ही टीज़र जारी कर इस बात का संकेत दे चुकी है कि कंपनी के आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन
Lenovo Z6 Pro में नया 'HyperVision' कैमरा होगा। इस पर 'हाइपर वीडियोज़' चलेंगी।
लेनोवो ने फिलहाल इस खास किस्म के वीडियो के बारे में विस्तार से नहीं बताया है और ना ही कैमरा स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी है। Z6 Pro स्मार्टफोन 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किए जाने की उम्मीद है लेकिन
GSMArena की रिपोर्ट के अनुसार लेनोवो जे़ड6 प्रो के बिना 5जी सपोर्ट वाले वेरिएंट को अप्रैल माह में उतारा जा सकता है।
Lenovo ने फिलहाल इस संबंध में जानकारी मुहैया नहीं कराई है कि आखिर Lenovo Z6 Pro में कौन से प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जाएगा। पिछले साल दिसंबर में
लॉन्च हुए
Lenovo Z5 Pro GT की तरह Lenovo Z6 Pro में भी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 चिपसेट का इस्तेमाल किया जा सकता है और इसमें 12 जीबी तक रैम और 512 जीबी तक स्टोरेज वेरिएंट हो सकते हैं।