लेनेवो ने मंगलवार को
भारत में वाइब के4 नोट स्मार्टफोन लॉन्च किया। यह हैंडसेट कंपनी द्वारा पिछले साल लॉन्च किए गए लोकप्रिय स्मार्टफोन के3 नोट का अपग्रेडेड वर्ज़न है।
लेनेवो वाइब के4 नोट में चीन की इस स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन को तो अपग्रेड किया ही है, साथ में प्रीमियम हैंडसेट में दिए जाने वाले कई फ़ीचर को इसका हिस्सा बनाया है।
(देखें:
लेनेवो के4 नोट के सारे स्पेसिफिकेशन)
इन अपग्रेड के बावजूद लेनेवो ने इस हैंडसेट की कीमत को किफायती रखने की कोशिश की है। गौर करने वाली बात है कि इसी रणनीति के कारण लेनेवो के3 नोट भी खासा लोकप्रिय हुआ था। कंपनी ने पिछले महीने गैजेट्स 360 को बताया था कि उसने लॉन्च के 6 महीने के अंदर
लेनेवो के3 नोट के 12 लाख से ज्यादा यूनिट भारत में बेचे थे। आइए लेनेवो के4 नोट के बेहतरीन फ़ीचर के बारे में जानते हैं।
1. थियेटरमैक्स लेनेवो वाइब के4 नोट में थियेटरमैक्स नाम का एक अनोखा फ़ीचर दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, इसकी मदद से यूज़र आम कंटेंट को इमर्सिव वीआर काउंटरपार्ट में तब्दील कर पाएंगे। लेनेवो वर्चुअल रियालिटी (वीआर) टेक्नोलॉजी की मदद से यूज़र को 'वर्चुअल' बड़े स्क्रीन पर सिनेमा देखने का बेहतरीन अनुभव मिलेगा। यह फ़ीचर किसी भी वर्चुअल रियालिटी हेडसेट के साथ काम करेगा। इवेंट में कंपनी ने भरोसा दिलाया कि कंपनी के एंटवीआर हेडसेट के अलावा गूगल कार्डबोर्ड और ऑकुलस के वीर हेडसेट भी लेनेवो वाइब के4 नोट के साथ काम करेंगे।
2. फ्रंट-फेसिंग स्टीरियो स्पीकर लेनेवो वाइब के4 नोट में दो फ्रंट स्पीकर (प्रत्येक 1.5 वाट्स) के साथ डॉल्बी एटमस ऑडियो मौजूद रहेगा। स्टीरियो स्पीकर होने के कारण हैंडसेट से ज्यादा बेहतर और ऊंची आवाज की उम्मीद की जा सकती है।
स्टीरियो स्पीकर सेटअप फ़ीचर आम तौर पर गूगल नेक्सस 6 जैसे हाई-एंड स्मार्टफोन में देखने को मिलते हैं। वहीं, एचटीसी के कई हाई-एंड स्मार्टफोन भी बूमसाउंड स्पीकर के साथ आते हैं। अच्छी बात है कि लेनेवो ने इस फ़ीचर को वाइब के4 नोट का हिस्सा बनाया है।
3. 3 जीबी का रैम लेनेवो वाइब के4 नोट में के3 नोट की तुलना में ज्यादा रैम मौजूद है। के3 नोट में मौजूद 2 जीबी रैम की तुलना में वाइब के4 नोट 3 जीबी रैम के साथ आएगा। यह भी एक बेहतरीन फ़ीचर है जो गेम खेलने और ऐप चलाने में यूज़र के काम आएगा, खासकर डिवाइस में मौजूद 64-बिट मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट के साथ।
(पढे़ं:
लेनेवो वाइब के4 नोट बनाम लेनेवो के3 नोट)4. फिंगरप्रिंट स्कैनरलेनेवो वाइब के4 नोट में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। यह बैकपैनल पर कैमरे के नीचे मौजूद है। इसकी मदद से आप हैंडसेट को अनलॉक कर सकते हैं और फोन से खरीददारी भी कर पाएंगे। ऐप्पल द्वारा आईफोन में टच आईडी दिए जाने के बाद से फिंगरप्रिंट स्कैनर फ़ीचर बेहद ही लोकप्रिय हो गया। आज की तारीख में यह फ़ीचर कई एंड्रॉयड हैंडसेट में भी मौजूद है। हालांकि, इसकी संख्या सीमित है क्योंकि इसके लिए ज्यादा मजबूत हार्डवेयर क्षमता की ज़रूरत पड़ती है।
5. एनएफएसीलेनेवो वाइब के4 नोट में एनएफसी सेंसर भी दिए गए हैं। नियर फील्ड कम्यूनिकेशन प्रोटोकॉल 10 सेंटीमीटर की परिधि में दो इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को कनेक्ट करने की क्षमता प्रदान करता है। इस फ़ीचर का इस्तेमाल फाइल ट्रांसफर करने और कॉन्टेक्ट इंफॉर्मेशन भेजने के लिए किया जा सकता है।