लेनेवो ने अपने लोकप्रिय हैंडसेट
के3 नोट का अपग्रेडेड वर्ज़न वाइब के4 नोट भारत में लॉन्च कर दिया है। लेनेवो वाइब के4 नोट की कीमत 11,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लैश सेल मॉडल के जरिए ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर उपलब्ध होगा।
इसके साथ कंपनी ने यह भी जानकारी दी कि
लेनेवो वाइब के4 नोट को वर्चुअल रियालिटी बंडल के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। वीआर बंडल के साथ लेनेवो वाइब के4 नोट की कीमत 13,299 रुपये होगी। अगर आप से वर्चुअल रियालिटी हेडसेट खरीदेंगे तो आपको 1,299 रुपये चुकाने पड़ेंगे। 19 जनवरी को आयोजित की जाने वाली पहली फ्लैश सेल के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हो गए हैं। हालांकि, इस सेल लेनेवो वाइब के4 नोट (वीआर बंडल के साथ) उपलब्ध होगा।
लेनेवो वाइब के4 नोट एंड्रॉयड 5.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा जिसके ऊपर कंपनी वाइब यूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। हैंडसेट में 5.5 इंच का फुल-एचडी
(1080x1920 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है और इसके ऊपर गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन भी मौजूद है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 401 पीपीआई है और यूज़र को कलर बैलेंस करने का कंट्रोल भी मिलेगा। इसमें 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग को आसान बनाने का काम करेगा 3 जीबी का रैम।
इसकी इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है। लेनेवो के इस लेटेस्ट हैंडसेट का वज़न 158 ग्राम है और इसका सबसे पतला हिस्सा 3.8 मिलीमीटर का है। हैंडसेट में मौजूद है 3300 एमएएच की बैटरी जो क्विक चार्ज़िंग को भी सपोर्ट करती है। स्मार्टफोन में डुअल-फ्रंट स्पीकर मौजूद हैं और साथ में डॉल्बी एटमस ऑडियो।