लेनोवो ने भारत में अपने फैब 2 प्लस स्मार्टफोन लॉन्च करने की योजना का ऐलान कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को आयोजित होने वाले इवेंट के लिए इनवाइट भेज दिए हैं। कंपनी ने जानकारी दी है कि यह स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलेगा। लेनोवो फैब 2 प्लस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत है इसमें दिया गया 6.4 इंच डिस्प्ले। यह एक डुअल रियर कैमरा सेटअप वाला स्मार्टफोन है और इसमें 4050 एमएएच की बैटरी दी गई है।
याद दिला दें कि
लेनोवो फैब 2 और
लेनोवो फैब 2 प्लस को कंपनी ने इसी साल जून में कंपनी के टेक वर्ल्ड इवेंट में
लॉन्च किया था। लेनोवो फैब 2 प्लस इन दोनों स्मार्टफोन में प्रीमियम वेरिएंट है और इसे 299 डॉलर (करीबप 20,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत की जानकारी का खुलासा मंगलवार को इवेंट में होगा।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो लेनोवो फैब 2 प्लस में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर है और उसके दायीं तरफ नीचे एक डुअल कैमरा मॉड्यूल है। इसमें 6.4 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी8783 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए मालीटी720 जीपीयू दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
लेनोवो फैब 2 प्लस एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी की वाइब यूआई स्किन दी गई है। यह फोन हाइब्रिड डुअल-सिम सपोर्ट के साथ आता है। इसमें डुअल एलईडी फ्लैश, पीडीएएफ, लेज़र ऑटोफोकस, अपर्चर एफ/2.0, आईएसपीएस और 1.34 माइक्रोन पिक्सल के साथ 13 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा है। फोन में सेल्फी लेने के लिए अपर्चर एफ/2.2 और 1.4 माइक्रोन पिक्सल के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
इस फोन में 4050 एमएएच की बैटरी है और वज़न 218 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.0 और जीपीएस जैसे फ़ीचर हैं। लेनोलो फैब 2 प्लस शैंपेन गोल्ड व गनमेंटल ग्रे कलर वेरिएंट में मिलेगा।