Lenovo Legion Phone Duel कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिससे इशारा मिलता है कि यह फोन जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें, यह गेमिंग फोन जुलाई महीने में पेश किया गया था। हालांकि, सामने आई लिस्टिंग में फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसमें कहा गया है कि यह फोन भारत में नहीं बिकेगा। लेनोवो लीजन डुएल फोन के कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट होने के बाद इसके भारत में दस्तक देने की संभावनाएं बढ़ गई है। यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 144 रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले मिलता है।
Lenovo Legion Phone Duel का प्रोडक्ट
पेज भारत में कंपनी की वेबसाइट पर लाइव हुआ है। लिस्टिंग में फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसमें फोन के प्रमुख फीचर्स व स्पेसिफिकेशन की जानकारी लिस्ट की गई है। प्रोडक्ट लिस्टिंग से अटकले लगाई जा सकती है कि फोन लॉन्च की तारीख काफी पास है। इस लिस्टिंग की जानकारी सबसे पहले
Gizmochina द्वारा सार्वजनिक की गई है।
फोन पेश करते वक्त
Lenovo ने पुष्टि की थी कि लेनोवो लीजन डुएल फोन को एशिया पेसेफिक, यूरोप, मीडिल ईस्ट और अफ्रीका जैसे चुनिंदा मार्केट में पेश किया जाएगा, जबकि लैटिन अमेरिका में इसे अगली स्टेज पर पेश किया जाएगा। हालांकि, भारत में उपलब्धता को लेकर किसी विशेष प्रकार की जानकारी नहीं दी गई थी। लेनोवो के कंज्यूमर पीसी एंड स्मार्ट डिवाइस एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर शैलेन्द्र कटियाल ने Gadgets 360 को बताया था कि लेनोवो लीजन डुएल फोन अगस्त महीने में लेनोवो के नए गेमिंग लैपटॉप्स के साथ लॉन्च किया जाएगा, लेकिन आखिरी कुछ पलों में ज्यादा कीमत के चलते इसे स्थगित कर दिया गया।
Lenovo Legion Phone Duel specifications
डुअल-सिम (नैनो) लेनोवो लीजन फोन डुएल Android 10 आधारित ZUI 12 (Legion OS) पर काम करता है। इसमें 6.55 इंच फुल-एचडी+ (2,340x1,080 पिक्सल) एमोलेड पैनल मिलेगा, जिसका रिफ्रेश रेट 144 हर्ट्ज़ और 240 हर्ट्ज़ टच सैम्पलिंग रेट है। वहीं, इसका आस्पेक्ट रेशिया 19.5:9 है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865+ प्रोसेसर के साथ 16 जीबी LPDDR5 RAM दिया गया है। वहीं, फोन में 256 जीबी और 512 जीबी UFS 3.1 स्टोरेज दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए लीजन फोन डुएल फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है और 16 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है, जो साइड पॉप-अप कैमरा मॉड्यूल में स्थित है।
बैटरी की बात करें, तो फोन में दो बैटरी दी गई है एक 2,500mAh की है और दूसरी 5,000mAh की। इसमें 90 वॉट टर्बो पावर चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जो 10 मिनट में फोन को 50 प्रतिशत चार्ज कर देता है और 30 मिनट में फुल। लेनोवो ने कनेक्टिविटी के लिए 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, और दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए हैं। सेंसर्स की बात करें, तो इसमें आपको एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एक अल्ट्रासोनिक सेंसर आदि मिलता है। इसके अलावा फोन में एक इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।