Lenovo K13 Pro और Lenovo K13 Note स्मार्टफोन कथित रूप से गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग के जरिए लेनोवो के13 प्रो और लेनोवो के13 स्मार्टफोन के कुछ स्पेसिफिकेशन की जानकारी प्राप्त होती है। बता दें, इससे पहले इस साल फरवरी महीने में इस स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारी सामने आई थी। उस समय सामने आई जानकारी के अनुसार, मॉडल नंबर XT2097-15 ब्लूटूथ एसआईजी वेबसाइट पर लिस्ट हुआ था, जिसके साथ ‘Lenovo K13' मोनिकर दिया गया था। वहीं, अब गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग के जरिए न केवल फोन के कुछ स्पेसिफिकेशन बल्कि रेंडर भी सामने आ गया है
Mysmartprice की
रिपोर्ट के अनुसार, Lenovo K13 Pro स्मार्टफोन गूगल प्ले कंसोल लिस्ट है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन Android 11 के साथ आ सकता है। फोन में इसके अलावा, फोन में 280PPI पिक्सल डेंसिटी का डिस्प्ले दिया जा सकता है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम मिलेगी। वहीं, स्टोरेज में 64 जीबी और 256 जीबी विकल्प मिलेंगे।
Pricebaba की
रिपोर्ट में कथित तौर पर सीरीज़ के Lenovo K13 Note स्मार्टफोन की जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह फोन गूगल प्ले कंसोल लिस्टिंग में Android 11 के साथ लिस्ट है। वहीं, फोन में एचडी प्लस डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिजॉल्यूशन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 280 पिक्सल होगा। साथ ही फोन स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिल सकती है।
रिपोर्ट में लेनोवो के13 नोट व प्रो दोनों ही फोन के रेंडर में वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले देखा जा सकता है। इसके अलावा, दोनों ही फोन “Capri” कोडनेम के साथ लिस्ट थे।