ऐसा लगता है कि चीनी कंपनी लेईको जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन पेश कर सकती है। कंपनी के इस फोन को लेईको ले एक्स850 नाम दिया जा सकता है। अभी इस स्मार्टफोन को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर देखा गया है। लीक फ़ीचर के मुताबिक, ऐसा लगता है कि इस स्मार्टफोन में कुछ हाई-एंड हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन होंगे।
लेईको ले एक्स850 को टीना पर पीसी-टैबलेट ने
देखा। इस स्मार्टफोन में 5.7 इंच क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले होने का खुलासा हुआ है। इस फोन में स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम दिया जा सकता है। लेईको ले एक्स850 में 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज हो सकती है। इस फोन में 3900 एमएएच की बैटरी होने की उम्मीद है।
बात करें कैमरे की तो लेईको ले एक्स850 में रियर पर 13 मेगापिक्सल का एक डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है। जबकि फ्रंट में सेल्फी लेने व वीडियो चैटिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। फोन के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की भी खबर है।
लेईको ले एक्स850 स्मार्टफोन की मोटाई 7.99 एमएम और वज़न 185 ग्राम है। इस फोन को कॉफी ग्रे और गोल्ड चार्म कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। अभी इस फोन की कीमत व उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है।
पिछले महीने, कंपनी ने अमेरिकी बाजार में
कदम रखा था। और लेईको ले प्रो 3 व लेईको ले एस3 स्मार्टफोन को क्रमशः 399 डॉलर (करीब 26,000 रुपये) और 249 डॉलर (करीब 16,700 रुपये) में लॉन्च किया था।