चीनी टेक्नोलॉजी कंपनी लेईको ने बुधवार को ईयर-एंड सेल का ऐलान किया। सेल के दौरान कंपनी लेईको ले 2 और लेईको ले 1एस ईको पर 10 फीसदी की छूट दे रही है। इसके लिए एक्सिस बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करना होगा।
कंपनी ने बयान जारी करके कहा, "ग्राहक एक्सचेंज ऑफर का फायदा भी उठा सकते हैं। एक्सचेंज के तहत ले 2 पर अधिकतम 10,000 रुपये और ले 1एस ईको पर अधिकतम 8,000 रुपये तक की छूट मिलेगी। "
लेईको ले2 और ले 1एस ईको पर इस छूट का फायदा सिर्फ फ्लिपकार्ट वेबसाइट पर मिल रहा है। यह सेल बुधवार और गुरुवार के लिए है। इन स्मार्टफोन की क्रमशः 11,999 और 9,999 रुपये है।
(लेईको ले 2 की तस्वीर)लेईको ले 2 में (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाला 5.5 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले है जिसकी डेनसिटी 403 पीपीआई है। फोन 1.8 गीगाहर्ट्ज़ पर चलने वाले ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर के साथ आता है। इसमें 3 जीबी रैम है और ग्राफिक्स के लिए माली जीपीयू है। डुअल-टोन एलईडी फ्लैश और पीडीएएफ फीचर के साथ ले 2 में 16 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है। बैटरी 3000 एमएएच की है।
लेईको ले 1एस ईको में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) इन-सेल आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप पर आधारित लेईको ले 1एस ईको कंपनी के ईयूआई इंटरफेस के साथ आता है। इसमें 1.85 गीगाहर्ट्ज़ 64-बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो एक्स10 चिपसेट मौजूद है और साथ में 3 जीबी का रैम भी। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और सेल्फी कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
लेईको ले 1एस ईको की इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और इसमें एक फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। 3000 एमएएच की बैटरी डिवाइस को पावर देने का काम करती है। कंपनी का कहना है कि इसमें सुपरचार्ज़ फ़ीचर है जिसकी बदौलत मात्र 5 मिनट तक चार्ज़ करने पर फोन से 3.5 घंटे तक बातचीत की जा सकती है।