लावा ने पिछले हफ्ते दो किफ़ायती स्मार्टफोन
पेश किए। लावा ज़ेड25 और लावा ज़ेड10 को 10,000 रुपये से 20,000 रुपये की कीमत के बीच लॉन्च किया गया। ये दोनों फोन नए लावा स्मार्टफोन 11 क्षेत्रीय भाषाओं को सपोर्ट करते हैं और इनमें कई एक जैसे फ़ीचर हैं- जैसे कि एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो ओएस, 4जी वीओएलटीई सपोर्ट, बोकेह मोड, स्मार्ट जेस्चर, ओटीजी सपोर्ट और 3-पॉइन्ट टच। लेकिन ये दूसरे से काफ़ी अलग भी हैं। अगर आपको इन दोनों में से कोई एक फोन को चुनने में मुश्किल हो रही है, तो लावा ज़ेड25 और लावा ज़ेड10 स्मार्टफोन के बारे में सब कुछ जानें।
18,000 रुपये की कीमत वाले नए
लावा ज़ेड25 में 5.5 इंच आईपीएस स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिज़ाइन के साथ आता है। स्क्रीन का रिज़ॉल्यूशन (720x1280 पिक्सल) है। इसमें 1.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर है। फोन में 4 जीबी रैम, 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। इस फोन में सोनी आईएमएक्स258 सेंसर के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है, जो डुअल एलईडी फ्लैश व पीडीएएफ के साथ आता है। इसमें स्पॉट लाइट फ्लैश और अपर्चर एफ/2.0 के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। डुअल सिम लावा ज़ेड 5 स्मार्टफोन में 3020 एमएएच की बैटरी है जो पावर सेवर मोड और सुपर पावर सेवर मोड के साथ आता है। इस फोन के फिज़िकल होम बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी इंटीग्रेटेड है।
वहीं,
लावा ज़ेड10 की कीमत 11,500 रुपये है। इस फोन में 5 इंच आईपीएस स्क्रीन है जो 2.5डी कर्व्ड ग्लास और एचडी रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक प्रोसेसर और 2 जीबी रैम है। इस स्मार्टफोन में इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। लावा जे़ड10 में स्पॉटलाइट फ्लैश दिया गया है। लावा ज़ेड10 में 2620 एमएएच की बैटरी है और इसके बड़े वेरिएंट की तरह, इसमें भी पावार सेवर मोड और सुपर पावर सेवर मोड दिया गया है।
लावा ज़ेड25 और लावा ज़ेड10 के स्पेसिफिकेशन एक-दूसरे से कितने अलग हैं? नीचे दी गई टेबल के जरिए जानें।