मोबाइल बनाने वाली कंपनी लावा इंटरनेशनल ने आज अपने ग्राहकों को त्यौहारी सीज़न से पहले एक खास ऑफर दिया है। इस ऑफर के तहत 15 सितंबर 2016 से नवंबर 2016 के तहत लावा मोबाइल खरीदने वाले यूज़र एक बार मोबाइल स्क्रीन बदलवा सकेंगे। लावा का यह ऑफर फ़ीचर और स्मार्टफोन खरीदने वाले दोनों ग्राहकों को मिलेगा।
लावा के मुताबिक, ''यह ऑफर उन स्मार्टफोन ग्राहकों को ही मिलेगा जो इस ऑफर अवधि के अंदर फोन खरीदेंगे। ग्राहक फोन खरीदने के 365 दिन के अंदर स्क्रीन टूटने पर इसे बदलवा सकेंगे।''
मोबाइल स्क्रीन टूटने की स्थिति में ग्राहक लावा के किसी ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर पर जाकर इस ऑफर का लाभ ले पाएंगे। ग्राहकों को इसके लिए फोन का बिल, पहचान पत्र और एक वैध कॉन्टेक्ट नंबर देना होगा। इस ऑफर के तहत मोबाइल स्क्रीन बदलवाने के लिए ग्राहकों को स्मार्टफोन के लिए 250 रुपये और फ़ीचर फोन के लिए 150 रुपये लेबर चार्ज देना होंगा।
लावा का कहना है कि देशभर में कंपनी के 1,25,000 रिटेलर और 950 सर्विस सेंटर हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।