Lava Blaze 5G को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में लॉन्च किया था। फोन में 6.5 इंच का डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है। यह 2.5D कर्व्ड स्क्रीन है। फोन को कंपनी ने शुरुआत में 3GB रैम के साथ उतारा था। उसके कुछ दिन बाद फरवरी में इसका 6GB रैम वेरिएंट मार्केट में आया। और अब, फोन का 8GB रैम वेरिएंट भी कंपनी ने मार्केट में पेश कर दिया है। आइए जानते हैं डिटेल्स।
Lava Blaze 5G 8GB price, availability
Lava Blaze 5G का 8 जीबी रैम वेरिएंट लावा की ओर से लॉन्च कर दिया गया है। इसकी कीमत 12,999 रुपये है। फोन को
Amazon से खरीदा जा सकता है। कंपनी ने स्पेशल ऑफर के तहत फोन को डिस्काउंट प्राइस पर खरीदने का मौका दिया है। लिमिटिड समय के लिए कस्टमर इसे 12,499 रुपये में खरीद सकता है। इसके अलावा, SBI क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीद पर फोन को 1000 रुपये और सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसके बाद फोन की प्रभावी कीमत 11,499 रुपये हो जाती है।
Lava Blaze 5G specifications
फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस की बात की जाए तो Lava Blaze 5G में 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और 2.5D कर्व्ड स्क्रीन सिस्टम है। प्रोसेसर की बात की जाए तो यह ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 7nm प्रोसेसर के साथ Mali-G57 MC2 GPU पर काम करता है। सेफ्टी के लिए यह स्मार्टफोन साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 8GB तक RAM ऑप्शन दिया गया है। इसमें 128GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड द्वारा 1TB तक बढ़ा सकते हैं।
ऑपरेटिंग सिस्टम की बात की जाए तो यह स्मार्टफोन Android 12 पर काम करता है। कैमरा की बात की जाए तो इस स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा, दूसरा डेप्थ सेंसर और एक माइक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं इस स्मार्टफोन के फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है।