लावा मोबाइल्स ने भारत में दो बजट स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं।
लावा ए50 की कीमत 3,999 रुपये है और
लावा ए55 हैंडसेट 4,399 रुपये में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि ये स्मार्टफोन 3जी नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करते। दोनों ही डिवाइस को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। हैंडसेट ब्लैक और सिल्वर कलर में उपलब्ध होंगे।
दोनों ही स्मार्टफोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। हालांकि, लावा ए55 में 1 जीबी रैम है जबकि ए50 में 512 एमबी का रैम है। दोनों ही डुअल-सिम स्मार्टफोन हैं, यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेंगे। लावा ए50 और ए55 में 4 इंच के डब्ल्यूवीजीए (480x800 पिक्सल) डिस्प्ले है। इनमें 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिए गए हैं। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है और आप 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
कैमरे की बात करें तो लावा ए50 और ए55 में 5 मेगापिक्सल के रियर कैमरे हैं। इनके साथ भी फ्लैश भी दिए गए हैं। फ्रंट में वीजीए कैमरे हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में 1550 एमएएच की बैटरी है। कंपनी का दावा है कि बैटरी 2जी कनेक्टिविटी में 9 घंटे तक का टॉक टाइम देगी।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 3जी, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ 2.1, ए-जीपीएस और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। लावा ए50 और ए55 के डाइमेंशन 123x63.4x9.65 मिलीमीटर है और दोनों के डिज़ाइन भी लगभग एक जैसे हैं।
याद रहे कि लावा ने अपने एक्स50+ हैंडसेट को पिछले साल नवंबर महीने में लॉन्च किया गया था।