कार्बन मोबाइल्स (Karbonn Mobiles) ने बुधवार को एक और बजट स्मार्टफोन कार्बन टाइटेनियम माक फाइव (Karbonn Titanium Mach Five) लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की कीमत 5,999 रुपये है और यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।
एंड्रॉयड 5.0 लॉलीपॉप (Android 5.0 Lollipop) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाला Karbonn Titanium Mach Five एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 pixel) डिस्प्ले है। यह 1.3GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ आएगा और साथ में मौजूद होगा 2GB का रैम (RAM)।
Karbonn Titanium Mach Five में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मौजूद है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है जिसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। हैंडसेट 16GB की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आएगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए (32GB तक के) एक्सपेंड किया जा सकता है। फोन की मोटाई 8.7mm है और वज़न 159 ग्राम। स्मार्टफोन में 2200mAh की बैटरी है।
Karbonn Titanium Mach Five में 3G, वाई-फाई, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद है। स्मार्टफोन में एक्सेलेरोमीटर के साथ प्रॉक्सिमिटी और एंबियंट लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।
Titanium Mach Five स्मार्टफोन में SwiftKey Keypad और Peel Smart Remote ऐप प्रीलोडेड होंगे। इस प्राइस और स्पेसिफिकेशन के साथ हैंडसेट की टक्कर माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस 2 (Micromax Canvas Xpress 2) से होगी, जिसे पिछले महीने लॉन्च किया गया था।
नई दिल्ली में आयोजित लॉन्च इवेंट के दौरान Karbonn ने बताया कि 2009 में मोबाइल बिजनेस की शुरुआत के बाद कंपनी ने अब तक भारत में 245 फ़ीचर फोन और 110 स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने एक बार फिर जोर देकर कहा कि वह आने वाले तीन सालों में मोबाइल फोन प्रोडक्शन में 800 करोड़ रुपये निवेश करेगी।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: