घरेलू स्मार्टफोन निर्माता कार्बन मोबाइल्स ने अपना नया सेल्फी केंद्रित स्मार्टफोन के9 स्मार्ट सेल्फी लॉन्च कर दिया है। कार्बन के9 स्मार्ट सेल्फी की कीमत 4,890 रुपये है। यह स्मार्टफोन ब्लैक और ब्लू वेरिएंट में मैट फिनिश के साथ मिलेगा।
सबसे पहले बात करते हैं कार्बन के9 स्मार्ट सेल्फी स्मार्टफोन के ख़ास फ़ीचर की। फोन में अच्छी क्वालिटी की सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डिवाइस के फ्रंट कैमरे में नाइट शॉट मोड, ब्यूटी मोड भी हैं। फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
के9 स्मार्ट सेल्फी में एक 5 इंच एफडब्ल्यूक्यूवीजीए स्क्रीन है जो 2.5डी सुपर टफ डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में एक 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 8 जीबी इंटरनल स्टोरेज है जिसे 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाना संभव है। फोन में 1 जीबी रैम है। यह डिवाइस 4जी वीओएलटीई सपोर्ट करता है।
कार्बन का यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलेगा। फोन को पावर देने के लिए 2300 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 180 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 8 घंटे (2जी पर) तक का टॉक टाइम मिलने का दावा किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए के9 स्मार्ट सेल्फी में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, एफएम रेडियो और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। इसके अलावा एक इनबिल्ट फोटो और वीडियो एडिटर भी है जिसकी मदद से तस्वीरों और वीडियो को अपनी सुविधानुसार कस्टमाइज़ किया जा सकता है। इसके साथ ही फोन में ग्रेविटी, प्रॉक्सिमिटी और लाइट सेंसर भी दिए गए हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।