कार्बन (Karbonn) ने बुधवार को ऑरा (Aura) स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसकी कीमत 4,990 रुपये रखी गई है। यह बज़ट स्मार्टफोन नामी रिटेल स्टोर पर उपलब्ध है।
कार्बन ऑरा (Karbonn Aura) एंड्रॉयड 4.4 किटकैट (Android 4.4 KitKat) ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। हैंडसेट में 5 इंच का IPS डिस्प्ले है और यह 1.2GHz quad-core प्रोसेसर (ब्रांड और मॉडल की जानकारी नहीं) के साथ आएगा, जिसके साथ होगा 512MB का रैम (RAM)।
हैंडसेट में एलईडी फ्लैश के साथ 5 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है, साथ में है 2 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा। Aura स्मार्टफोन की इनबिल्ट स्टोरेज 8GB है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो Karbonn Aura में 3G, GPS, वाई-फाई 802.11 b/g/n, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और ब्लूटूथ 4.0 फीचर हैं। हैंडसेट में 2000mAh की बैटरी है।
गौरतलब है कि कंपनी ने अप्रैल महीने में अल्फा ए120 (Alfa A120) स्मार्टफोन लॉन्च किया था। इसकी कीमत 4,590 रुपये है। इस स्मार्टफोन के ज्यादातर स्पेसिफिकेशन Karbonn Aura के जैसे ही हैं। Alfa A120 में Aura हैंडसेट में ज्यादा बेहतर बैटरी और प्रोसेसर हैं, वहीं Aura इनबिल्ट स्टोरेज और फ्रंट कैमरा के मामले में आगे है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
ये भी पढ़े: