JioPhone Prima 2 Launched : रिलायंस जियो (Jio) इस कोशिश में जुटी है कि देश में 2G, 3G फीचर फोन इस्तेमाल कर रहे ग्राहकों को 4G में लाया जाए। कंपनी ने पिछले साल JioPhone Prima को पेश किया था और अब इसके सक्सेसर के रूप में JioPhone Prima 2 को ले आया गया है। यह एक ‘सस्ती' जियो डिवाइस है, जिसमें तमाम ऐप्स जैसे- यूट्यूब, फेसबुक, जियो टीवी, जियो सिनेमा आदि का सपोर्ट मिलता है। JioPhone Prima 2 में कर्व्ड डिजाइन और बैक साइड में लेदर जैसी फिनिश दी गई है।
JioPhone Prima 2 Price in india
JioPhone Prima 2 को लक्स ब्लू कलर में पेश किया गया है। इसकी कीमत 2799 रुपये है। यह
एमेजॉन पर मौजूद है। जल्द ही इसे जियोमार्ट, रिलायंस डिजिटल समेत रिटेल स्टोर्स पर भी बिक्री के लिए लाया जाएगा।
JioPhone Prima 2 Specifications, features
JioPhone Prima 2 वैसे तो एक फीचर फोन है, लेकिन यह अपने यूजर को एंटरटेनमेंट भी बखूबी करता है। यह क्वॉलकॉम के प्रोसेसर से पावर्ड है और Kai-OS पर रन करता है। इसकी वजह से फीचर फोन में YouTube, Facebook, JioTV, JioCinema जैसे ऐप्स का सपोर्ट मिल जाता है। गूगल का वॉयस असिस्टेंट भी इसमें काम करता है। फोन में रियर और सेल्फी कैमरा दिया गया है, जो वीडियो कॉलिंग में काम आता है।
कंपनी का कहना है कि JioPhone Prima 2 की मदद से यूजर यूपीआई पेमेंट कर पाएगा। पेमेंट करने के लिए वह क्यूआर कोड भी स्कैन कर सकेगा।
JioPhone Prima 2 में 2.4 इंच का QVGA डिस्प्ले है। क्वॉलकॉम प्रोसेसर के साथ इसमें 512 MB रैम, 4GB इंटरनल स्टोरेज मौजूद है। स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। जैसाकि हमने बताया इसमें रियर कैमरा, 0.3MP का फ्रंट वीजीए कैमरा दिया गया है। एलईडी टॉर्च मिल जाता है।
3.5mm का ऑडियो जैक और एफएम रेडियो की सुविधा है। यूजर जियोपे यूपीआई को इसमें एक्सेस कर सकते हैं। 2 हजार एमएएच की बैटरी इसमें लगी है। यह फोन 23 भाषाओं को सपोर्ट करता है।