टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) द्वारा जारी लेटेस्ट मंथली रिपोर्ट के मुताबिक, Jio ने जून 2022 में 4.2 मिलियन की नेट वायरलेस सब्सक्राइबर में ग्रोथ दिखाई है। एयरटेल 7,93,132 यूजर्स की नेट ग्रोथ के साथ दूसरे स्थान पर रहा, जबकि एमटीएनएल, बीएसएनएल और वोडाफोन आइडिया ने कथित तौर पर यूजर्स को खोया। ट्राई की रिपोर्ट में बताया गया है कि मई के आखिर में कुल वायरलेस सब्सक्राइबर्स की संख्या 1,145.5 मिलियन से बढ़कर जून के आखिर में 1,147.39 मिलियन हो गई। इससे यह साफ होता है कि प्राइवेट कंपनी भारत में करीब 90 प्रतिशत मार्केट हिस्सेदारी को कंट्रोल करते हैं।
TRAI की नई रिपोर्ट के अनुसार, जियो ने जून के आखिर तक 4.2 मिलियन वायरलेस यूजर्स की नेट ग्रोथ दर्ज की। बताया जाता है कि इसमें 1.03 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ देखी है। Jio का कुल कस्टमर बेस 413.01 मिलियन यूजर्स का है, जिसके चलते 36 प्रतिशत मार्केट शेयर है। TRAI की रिपोर्ट के अनुसार, इसी दौरान 793,132 वायरलेस यूजर्स की नेट ग्रोथ के साथ Airtel काफी पीछे था। भारत में अभी भी कथित तौर पर इसके 362.97 मिलियन वायरलेस यूजर्स हैं। सिर्फ 0.22 प्रतिशत की मंथली ग्रोथ रेट दर्ज करने के बावजूद टेलीकॉम प्रोवाइडर मार्केट हिस्सेदारी का 31.63 प्रतिशत रखता है।
खासतौर पर Jio और Airtel सिर्फ दो टेलीकॉम प्रोवाइडर थे जिन्होंने कथित तौर पर अपने ग्राहकों में ग्रोथ देखी। वोडाफोन आइडिया ने जून 2022 में कुल 1.8 मिलियन वायरलेस यूजर्स खोए हैं। कथित तौर पर इसके पास अभी भी कुल 256.65 मिलियन यूजर्स के साथ तीसरा सबसे बड़ा वायरलेस यूजर बेस है, जो कुल मार्केट हिस्सेदारी का 22.37 प्रतिशत बताया जाता है।
बताया जाता है कि BSNL और MTNL दो टेलीकॉम प्रोवाइडर हैं, जिनके पास मार्केट शेयर का सिर्फ 10 प्रतिशत है। रिपोर्ट में बताया गया है कि जून में 1.3 मिलियन यूजर्स को खोने के बाद BSNL के कुल 111.52 मिलियन वायरलेस यूजर्स हैं। रिपोर्ट में यह भी साफ किया गया है कि हरियाणा ने 1.77 प्रतिशत की ग्रोथ रेट के साथ सबसे ज्यादा वायरलेस ग्राहक शामिल किए हैं। इस बीच जम्मू-कश्मीर ने जून में अपने 4.18 प्रतिशत वायरलेस ग्राहकों को खोया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।