भारत में 5G मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शहर-दर-शहर लॉन्च हो रही हैं। एयरटेल (Airtel) और जियो (Jio) तेजी से 5G सर्विसेज लॉन्च कर रहे हैं। देश में 5G स्मार्टफोन्स की डिमांड बढ़ रही है। तमाम कंपनियां अपने 5जी इनेबल्ड स्मार्टफोन ला रही हैं। Reliance Jio ने पिछले साल जुलाई में कहा था कि उसका पहला 5G स्मार्टफोन जल्द भारत में लॉन्च होगा, हालांकि इस साल भी लोग रिलायंस जियो के 5G स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं। अब इस स्मार्टफोन को स्पॉट किया गया है। हमारे पास जो जानकारी है, वह आपको खुश कर देगी।
जियो के 5जी फोन को Jio Phone 5G कहा जाता है। इस स्मार्टफोन को
गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है, जिससे फोन के कुछ स्पेसिफिकेशंस का पता भी चलता है। संकेत मिल रहा है कि जियो का 5जी फोन जल्द मार्केट में लॉन्च हो सकता है। गीकबेंच लिस्टिंग बताती है कि Jio Phone 5G का मॉडल नंबर LS1654QB5 है। इसमें ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगाया गया है। प्रोसेसर को Adreno 619 GPU का सपोर्ट है। कहा जा रहा है कि यह स्नैपड्रैगन 480+ SoC है, जो क्वालकॉम का शुरुआती 5G प्रोसेसर है।
हालांकि इस बात के कयास पहले से ही लगाए जा रहे थे कि Jio Phone 5G में स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर दिया जाएगा। लिस्टिंग बताती है कि जियो के 5जी स्मार्टफोन में 4जीबी रैम दी जाएगी। अनुमान है कि फोन 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा।
गीकबेंच लिस्टिंग बताती है कि जियो का 5जी फोन एंड्रॉयड 12 पर चल सकता है, जिसमें Jio के प्रगतिओएस की लेयर होगी। इस ओएस के होने से स्मार्टफोन में देसीपन का एहसास होगा। गीकबेंच पर सिंगल कोर और मल्टी कोर टेस्ट में जियो फोन 5जी को 549 और 1661 स्कोर मिला है।
जैसाकि हमने बताया, इस स्मार्टफोन के कई फीचर पहले ही लीक हो गए हैं। कहा जाता है कि फोन में 6.5 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया जाएगा। 5000mAh की बैटरी इस स्मार्टफोन में होगी। 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग ऑफर की जाएगी। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जबकि फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी शूटर मिलेगा।